यहां ए आईं वोट के जरिए युवती का फोटो किया न्यूड फिर किया रुपए देने के लिए ब्लैकमेल उसके बाद पहुंचा युवक जेल

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- एमबीएम डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा की ए आईं वोट के जरिए न्यूड फोटो बनाकर उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है ‌जब छात्रा ने रूपए देने से इंकार किया तो वायरल करने की धमकी दी गई। जब छात्रा ने रूपए देने से इंकार किया तो काशीपुर रोड़ पर स्थित जाफरपुर बुलाया। जहां परिजनों और अन्य लोगों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। खबर के मुताबिक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के छात्र एक छात्रा की ए आईं वोट के जरिए न्यूड फोटो बनाई और उसे ब्लैकमेल करते हुए 2000 रुपए की मांग की जब छात्रा ने रूपए देने से इंकार किया तो उसे काशीपुर रोड स्थित जाफरपुर बुलाया। जहां छात्रा के परिजनों सहित अन्य लोगो ने आरोपी को दबोच लिया और जमकर उनकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 385, और 354 में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के मद ईपुरा निवासी प्रियांशु ने कालेज में पढ़ने वाली एक छात्रा की सोशल मीडिया से फोटो निकालकर ए आईं तकनीकी से न्यूड तस्वीर बना दी। जिसके बाद प्रियांशु ने बताया 26 जनवरी को छात्रा को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रुपए की मांग की।जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो। तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। आरोपी की धमकी के बाद छात्रा दिमागी तौर पर तनाव में आ गई। गुरुवार को छात्रा के साथ ही उसके पिता और भाई अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ए आईं के माध्यम से प्रियांशु ने तस्वीर को एडिट कर उसके जरिए छात्रा को ब्लैकमेल कर रुपए मांगे गए थे। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस तरह के कार्यों में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस के मुताबिक 2023 नंबर की 18 साल छात्रा हो गई।जब उसका मोबाइल जांचा गया तो उसमें ए आईं तकनीकी से बनाई एक अन्य लड़की की अश्लील तस्वीर मिलीं। आरोपी ने इस युवती को ब्लैकमेल करने से इंकार किया है। आरोपी के खिलाफ छात्रा के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि इस मामले में समझौते के प्रयास भी किए गए। लेकिन पुलिस के साथ ही परिजनों के सख्त रुख के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

संवाददाता- एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -