
बागेश्वर – उत्तराखंड के बागेश्वर में दो नाबालिग लड़कियों को कमरे में बंद कर मारपीट करने और उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद फरार हुए तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बागेश्वर जिले के कपकोट का एक वीडियो पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है। 28 सेकंड के इस वीडियो में दो किशोरियां रोते हुए अपनी मां को याद कर रही हैं और आरोपियों से उन्हें छोड़ देने की गुहार लगा रही हैं।
बागेश्वर के सीओ अजय साह ने बताया कि लड़कियों के परिजनों ने कुछ युवकों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। ये युवक इन लड़कियों के दोस्त बताए जा रहे हैं। कमरे में बंद कर बुरी तरह प्रताड़ित करने का वीडियो देखकर आप सहम जाएंगे।
इस मामले में पुलिस ने कपकोट थाने में धारा 74/115(2)/352/351(2) बीएनएस और 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस बीच आरोपियों को पकड़ने के लिए बागेश्वर व अन्य मार्गों पर नाकेबंदी कर रही पुलिस ने कार सवार तीन आरोपियों में से एक को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे।
बताया गया कि सोमवार शाम को आरोपी वारदात से बचने के लिए ग्रे रंग की वेन्यू कार में भागने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को टक्कर मार दी और भाग निकले। कार को पकड़ लिया गया, लेकिन तीन में से दो भागने में सफल रहे।
आरोपी ने अपना नाम 23 वर्षीय योगेश गड़िया निवासी खाईबगड़ कपकोट बताया। उसने अपने साथियों के नाम लकी कठायत व दीपक उर्फ दक्ष कोरंगा निवासी कपकोट बताए।

