यहाँ गौला नदी गेट में भीषण अग्निकांड: मजदूरों की डेढ़ दर्जन झोपडियां जलकर राख,पूरा सामान स्वाहा – वीडियो

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – यहां मोटाहल्दू गौला नदी गेट में मजदूरों की डेढ़ दर्जन झोपडियों में अचानक लगी आग से स्वाहा हो गई। बताया जा रहा है कि अधिकांश मजदूर लालकुआं में खनन व्यवसाईयों द्वारा निकाले गए जुलूस में शामिल होने गए थे कि उनकी गैर मौजूदगी में अचानक उनकी झोपड़ियों में आग लग गई।

और पूरा सामान जलकर राख हो गया। उक्त अग्निकांड में कुल 16 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है, परंतु कुछ ही देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आग बुझा देने के चलते आसपास खड़े गौला नदी के ट्रकों में आग लगने से बच गई। परंतु मजदूरों के पूरे कपड़े, बिस्तर, राशन और बर्तन जलकर राख हो गए, मजदूर जुलूस से वापस नदी में पहुंचे तो झोपड़ी की जगह राख देख कर अत्यंत परेशान हो उठे हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_पानी की किल्लत हो तो इन नंबरों पर करें फोन, सीएम के निर्देश के बाद जिलेवार बनाए गए कंट्रोल रूम