एम सलीम खान ब्यूरो
ऊधम सिंह नगर के काशीपुर थाना पुलिस ने बीते बुधवार को एक कार मे ले जाई जा रही 33 लाख रुपए की बरामद की है, पुलिस ने कार सवार तीन लोगों से भी पूछताछ की तो उन्होंने रकम को अपनी कंपनी का बताया लेकिन इस मोटी रकम का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सकें,
पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर अनुषा बडौला ने जानकारी देते हुए बताया कि आई टी आई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ब्लैक कलर की स्विफ्ट डिजायर कार में लाखों रुपए ले जाई जा रही है,इस सूचना पर आई टी आई पुलिस ने आई जी एल फैक्ट्री रोड़ स्थित दोहरी परसा गुरुद्वारे के नजदीक उत्तराखंड नंबर की एक कार को रोका जिसमें तीन लोग बैठे थे, तलाशी ली तो कार के डेशबोरड से 33,00,000 लाख रुपए बरामद किए गए,सीओ ने बताया वे कार सवार सभी सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर की एक कंपनी में नौकरी करते हैं, बरामद की गई रकम उनकी कंपनी की है,जिसे वह जमा करने के लिए जा रहे थे,सीओ ने बताया कि कार सवार तीनों लोग बरामद की गई रकम के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए।