यहाँ कार और कंटेनर की जबरजस्त भिड़न्त,कार के उड़े परखच्चे,दो घायल…….

ख़बर शेयर करे -

किच्छा-रुद्रपुर रोड पर कंटेनर और एक कार की ज़बरजस्त भिड़न्ट हो गई। जिससे कार मे सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन मे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर काफी जबरजस्त बताई जा रही है बतया जा रहा है कि दुर्घटना मे कार लगभग तीस मीटर तक घिसटी है। और दिवाईडर के उसपार जाकर कंटेनर से टकरा गई। वही दोनों घायल रुद्रपुर के ही बताये जा रहे है।

 

 

पूरे मामले का खुलासा करते हुए लालपुर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर को किच्छा-रुद्रपुर बार्डर पर किच्छा से रुद्रपुर जा रही कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर कई मीटर घिसटते हुए डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई।

 

दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए। दोनो घायलो को उपचार के लिए रुद्रपुर के निजी अस्पताल भिजवाया। वही बताया जा रहा है कि कार काफी स्पीड मे थी।

 

 


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_अभी और ठंड से नहीं मिलेगी निजात, इन 5 ज़िलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना