रुद्रपुर-नेशनल हाईवे में लोगों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्राॅली अनियंत्रित होकर डिवाडर को पार कर दूसरी तरफ आ रही स्कूल बस से टकरा गई। टक्कर में बस सड़क पर पलट गई। जबकि ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे नाले को पार कर खेत में जा घुसी। हादसे में ट्राॅली पर बैठीं चार महिलाएं चोटिल हो गईं। इसी दौरान वहां से गुजर रहे विधायक तिलकराज बेहड़ और उनके सुरक्षाकर्मियों ने चोटिल महिलाओं को घटनास्थल के पास स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल बस में बच्चे नहीं थे। नही तो होने वाले हादसे के अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको बता दें शनिवार सुबह सितारगंज से करीब 25 महिला और पुरुष ट्रैक्टर-ट्राॅली पर सवार होकर गदरपुर जा रहे थे। इसी बीच शिमला पिस्तौर पर चालक स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राॅली डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही स्कूल बस से टकरा गई। हादसा भयानक था कि स्कूल बस को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ट्राॅली सड़क से नीचे स्थित खेत पर जा पहुंची। इससे उसमें सवार चार महिलाएं चोटिल हो गईं। स्कूल बस में बच्चे नहीं होने से हादसा बच गया। इसी बीच किच्छा जा रहे विधायक बेहड़ और उनके सुरक्षा कर्मियों ने चोटिल महिलाओं को नजदीक के निजी अस्पताल में पहुंचाया। विधायक ने बताया कि सभी लोग गदरपुर के मोतीपुर गांव में एक गमी में जा रहे थे। अगर ट्रैक्टर ट्राॅली पलटती या बस में बच्चे होते तो हादसा बड़ा हो सकता था।
Related Posts
बर्फ से ढकी देवभूमि की वादियां,हुई बर्फबारी- देखें तस्वीरें…….
- admin
- January 17, 2024
- 0
यहाँ भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, बमुश्किल बचाई जान- पढ़े पूरी खबर
- admin
- February 2, 2024
- 0