सिटी न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो
देहरादून – पुरानी रंजिश को लेकर युवाओं के दो समूह एक -दूसरे से भिड़ गए। युवाओं के बीच लड़ाई के बाद हवाई फायरिंग हुई। हवाई फायरिंग होने से वहां हलचल मच गई। युवाओं के दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश के कारण दोनों समूह गुरुवार शाम को एक -दूसरे से भिड़ गए। युवाओं के बीच लड़ाई और हवाई गोलीबारी भी हुई। इस बीच, स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे पीटा। जबकि बाकी युवा बाइक लहराते हुए लाठी और पिस्तौल लहराते हुए भाग निगले। इस पूरी घटना की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मॉर्चा संभाला और एक युवक को नामज़द करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। मिली ख़बर के मुताबिक यह पूरा मामला राजपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र की किरसाली चौक का है। गुरुवार की शाम पुरानी रंजिश के कारण युवाओं के दो समूह एक – दूसरे से भिड़ गए। युवाओं के बीच लड़ाई के बाद फायरिंग भी हुई। इसने वहां हलचल मच गई। स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे पीटा। बाकी युवक बाईक पर तमंचा और डंडा लहराते हुए भाग निकले जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई पुलिस पहुंची और मौके से छह बाइक जब्त कर ली। वहीं जानकारी देते हुए राजपुर एसओ पीडी भट्ट ने कहा कि कुछ दिनों पहले, युवाओं के दो समूह सहस्त्रधारा रोड पर स्थित एक कॉलेज में एक -दूसरे के साथ भिड़ गए थे। यह घटना उसी रंजिश के कारण हुई। बिजनोर के निवासी एक युवक से पूछताछ की जा रही है।
पिस्तौल लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
किरसाली चौक में लड़ाई के बाद तीन युवक एक बाइक पर पिस्तौल और डंडा लहराते हुए भाग गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। युवाओं को लहराते हुए बंदूकें देखकर आसपास घबराहट का माहौल था।

