राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले नैनीताल में हाई अलर्ट, जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को देखते हुए नैनीताल जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। जिला पुलिस ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत जनपदभर में विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संवेदनशील इलाकों, होटलों, धर्मशालाओं, परिवहन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले बाज़ार क्षेत्रों में सघन जांच की जाएगी।

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस की हर यूनिट को सतर्क मोड पर रखा गया है। सुरक्षा घेरा ज़मीनी स्तर तक मज़बूत करने के लिए थाना प्रभारियों से लेकर बीट पुलिसकर्मियों तक को सक्रिय किया गया है। उन्होंने बताया कि हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।

यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए एसएसपी ने कहा कि राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक यातायात मार्ग और ट्रैफिक डायवर्जन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

इसके साथ ही, जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने और जिले को ड्रग्स-फ्री बनाने की दिशा में पुलिस ठोस कदम उठा रही है।

एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पारदर्शिता के सिद्धांत पर काम करेगा और जनता व मीडिया के लिए हर समय उपलब्ध रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग से न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि सामाजिक सुधार की दिशा में भी ठोस परिणाम सामने आएंगे।

See also  हल्द्वानी से बड़ी ख़बर,अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार

इसी बीच, एसपी सिटी मनोज कटयाल ने भी औपचारिक रूप से चार्ज संभाल लिया, जिसके बाद शहर में पुलिस गतिविधियां और तेज़ हो गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नए नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था और अधिक सशक्त व जनसरोकार आधारित होगी।


ख़बर शेयर करे -