देहरादून- इन दिनों चुनावी सरगर्मी का दौर है। वहीं एक के बाद एक बड़ी ख़बर सामने आ रही हैं। वहीं इस वक़्त की चुनावी राजनीति से जुड़ी एक ओर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मिली ख़बर के मुताबिक हिमाचल की कांग्रेस राजनीतिक संकट मे फसते हुए दिखाई दे रही है, आपको बता दें। राजनीतिक संकट में फंसी हिमाचल कांग्रेस के छह बागी विधायकों समेत 11 विधायकों के उत्तराखंड पहुंचने की ख़बर है। मिली ख़बर के मुताबिक इनमें वे तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं, जिन्होंने अभी हाल ही में राज्यसभा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया था।
सभी विधायक विशेष चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डे पर उतरे और यहां से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार, इन सभी विधायकों के ऋषिकेश से करीब 30 किमी दूर स्थित एक बड़े समूह के होटल में ठहरने की सूचना भी है। वहीं माना जा रहा कि ये बागी विधायक अगले कुछ दिन उत्तराखंड में ही व्यतीत करेंगे। वहीं यह भी बताया जा रहा है। कि शुक्रवार को ये बागी विधायक जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर विशेष चार्टर्ड विमान से पहुंचे। उनका यह कार्यक्रम गोपनीय रखा गया है। उनके एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही उनको अज्ञात स्थान पर ले जाने की पूरी व्यवस्था की गई थी।