
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) कोतवाली पुलिस ने एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया है जिस पर एक पीड़िता ने पहले दुष्कर्म करने और फिर मारपीट कर देह व्यापार के धंधे में झोंकने का आरोप लगाया है, कोतवाली पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संगीन मामले का खुलासा पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर प्रशांत ने किया उन्होंने बताया कि होमगार्ड ओमप्रकाश पुत्र लल्लन यादव जो प्रीत विहार इलाके का रहने वाला है उसके खिलाफ एक पीड़िता ने पुलिस को तहरीर कर बताया कि आरोपी होमगार्ड ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बेहरमी से मारपीट कर उसे देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया,सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में 15 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दी गई थी।
मामले की जांच पड़ताल करने के दौरान होमगार्ड ओमप्रकाश पुत्र लल्लन यादव जो शहर की प्रीत विहार कालोनी का रहने वाला है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी रुद्रपुर का ही रहने वाला है और उसकी नियुक्ति होमगार्ड महकमे में हैं और संबंधित विभाग को इस मामले से संबंधित जानकारी दे दी गई है, पुलिस आरोपी होमगार्ड का मेडिकल चेकअप करने के उसे अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

