तहसीलदार कार्यलय में तैनात होमगार्ड ने दिखाई गुंडागर्दी तहसीलदार से मिलने से रोका आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करने की धमकी

ख़बर शेयर करे -

(मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी और कमांडेंट होमगार्ड से शिकायत निलंबित करने की मांग)

रुद्रपुर – तहसीलदार दिनेश कुटौला के कार्यलय में नियुक्त एक होमगार्ड द्वारा आम जनता को तहसीलदार दिनेश कुटौला से मिलने से रोकें जाने का मामला सामने आया है,यह हैरानी इस बात की अपने कार्यालय में बैठे हुए थे, लेकिन उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेने की जहमत भी नहीं उठाई, हालांकि ई डिस्ट्रिक्ट में तैनात डाटा आपरेटर नकुल राणा ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया, दरअसल तहसीलदार दिनेश कुटौला के कार्यलय के मुख्य द्वार पर होमगार्ड भगवान दास और परम जीत सिंह डिप्यूटी पर थे, वहां पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार एम सलीम खान और उनकी सुपुत्री वारिश खान ने एक आय प्रमाण पत्र का आवेदन किया, जिसकी रसीद काटकर डाटा आपरेटर शलनी ने उन्हें दे दी, दरअसल उक्त प्रमाण पत्र उन्हें 5 म ई से पहले चाहिए था, जबकि अमूमन आय प्रमाण सहित अन्य सभी प्रमाण पत्रों को 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराया जाता है,इसी वजह से की उक्त प्रमाण पत्र जल्दी मिल जाए उन्होंने तहसीलदार दिनेश कुटौला से मुलाकात आय प्रमाण पत्र जल्द जारी करने का निवेदन करने का फैसला किया, लेकिन मौके पर तैनात दोनों होमगार्ड ने पहले तो साहब के व्यस्त होने की बात कही, लेकिन जब होमगार्ड भगवान दास से तहसीलदार से मिलने को कहा गया तो उक्त होमगार्ड आग बबूला हो गया और बोला नहीं मिलने दूंगा क्या कर लेगो, इसके बाद पत्रकार एम सलीम खान ने जैसे ही तहसीलदार दिनेश कुटौला के आफिस में जाने का प्रयास किया तो होमगार्ड भगवान दास उनकी तिपहिया रिक्शा पकड़ खड़ा हो गया और आपत्ति जनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करने की धमकी दी, और उनकी पुत्री के साथ आपत्ति जनक शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर डाटा आपरेटर नकुल राना और अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होंने मामला शांत कराया,एक होमगार्ड द्वारा जनता के सेव अधिकारियों से मिलने से रोकने का मामला चर्चा विषय बना हुआ है, दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है सरकार का दावा है आपकी सरकार आपके द्वार लेकिन यहां तो मामूली होमगार्ड ही अधिकारियों और जनता के बीच गुंडागर्दी दिखा कर खाई खोद रहे हैं, जबकि जनता अपनी समस्याओं को लेकर आला अधिकारियों से मिलने के लिए स्वतंत्र हैं, वहीं पत्रकार एम सलीम खान ने बताया कि तहसीलदार दिनेश कुटौला के कार्यलय में नियुक्त होमगार्ड भगवान दास ने उनके साथ मारपीट करने का प्रयास किया, वो वहां मौजूद लोगों ने मौके पर आकर होमगार्ड भगवान दास को रोक दिया, नहीं तो वह मेरे साथ और मेरी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट शुरू कर देता, उन्होंने कहा उनके द्वारा इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक सहित कमांडेंट होमगार्ड से की गई है, अगर संबंधित विभाग ने कारवाही नहीं की तो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन इस मामले को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन और होमगार्ड प्रशासन होगी।


ख़बर शेयर करे -