सांसद नीधि खर्च करने में फीसदी साबित हुए उत्तराखंड के माननीय इन्होंने अदा की अहम भूमिका

ख़बर शेयर करे -

लोकसभा चुनाव 2024 महज़ कुछ ही दूरी पर है, चुनावों के लिए जल्द ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, लेकिन क्या आप जानते हैं की उत्तराखंड के सांसदों ने अब तक महज़ 50 फीसदी सांसद निधि खर्च करना शेष है,आप जानकर हैरानी में पड़ जाएंगे, लोकसभा सांसदों का कार्यकाल समाप्त ही होने वाला है, लेकिन उत्तराखंड के तीन सांसदों की 20.02 करोड़ रूपए की सांसद निधि जारी होना अभी बाकी है,

सांसद नीधि खर्च करने में फिसड्डी रह गये यह सांसद महोदय

केंद्र सरकार में रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट की 59-5 प्रतिशत 10.31 करोड़, पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की 71.55 प्रतिशत 12.34 करोड़ की सांसद निधि अब तक खर्च नहीं हो सकी है, इस बात का खुलासा काशीपुर के रहने वाले सूचना अधिकार कार्यकर्ता नजीमुद्दीन एडवोकेट के सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दी गई सूचना से मिलीं है,

सांसद नीधि को लेकर आर टी आई सूचना के मुताबिक उत्तराखंड के मौजूदा पांच लोकसभा सांसद कुल 85 करोड़ की सांसद निधि प्राप्त करने के पात्र हैं, लेकिन पिछली सांसद निधि क़िस्त के खर्च संबंधी प्रमाण,आडिट रिपोर्ट आदि हासिल न होने के कारण उन्हें 22.02 करोड़ की सांसद निधि 3 दिसंबर तक जारी नहीं हो पाई,

जबकि दिसंबर 2023 में भारत सरकार से प्राप्त 62.98 करोड़ की सांसद निधि में 3.42 करोड़ का ब्याज जोड़कर कुल 66.4 करोड़ की सांसद निधि से 32.47 करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं हो पाई, अगर जारी नहीं हुई सांसद निधि को भी जोड़ा जाएं तो 88.42 करोड़ सांसद निधि जो कुल सांसद निधि का 61.62 प्रतिशत है,अभी खर्च होना शेष है,

किसे कितनी मिली सांसद निधि

आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2023 तक लोकसभा सांसद 17-17 करोड़ रुपए की सांसद निधि केन्द्र सरकार से प्राप्त करने के पात्र हैं, लेकिन राज्य के सिर्फ दो सांसदों को ही पूरी सांसद निधि मिली, हरिद्वार से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक तथा पोड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत को ही पूरी सांसद निधि जारी हुईं हैं, जबकि नैनीताल ऊधम सिंह नगर सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की केवल सात करोड़ 66 लाख 40 हजार,आलृमोडा सांसद अजय टम्टा को 11 करोड़ 8 लाख 50 हजार की सांसद निधि मिली हैरान कर देने वाली बात ये है कि पूरी सांसद निधि न मिलने के बावजूद सांसदों की सांसद निधि खर्च होनी अभी शेष है, जबकि कार्यकाल समाप्त होने को है , नैनीताल सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को 7 करोड़ 66 लाख 40 हजार की सांसद निधि मिली जिसमें से 6 करोड़ 99 लाख 73 हजार की सांसद निधि खर्च हो पाई है, जबकि 10 करोड़ 30 लाख 9 हजार 59.55 प्रतिशत सांसद निधि खर्च होने को बाक़ी है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -