धरने पर बैठे मजदूरों के साथ कंपनी प्रबंधन के इशारे पर गुंडागर्दी कंपनी के तथा कथित गुंडों से श्रमिकों ने बताया जान को खतरा पुलिस मौन

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर –पारले जी चौक सिडकुल पंतनगर जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड ) पर डॉल्फिन कंपनी मजदूरों का बेमियादी धरना और कार्यबहिष्कार आज चौथे दिन भी उत्साह पूर्वक जारी रहा |महिला और पुरुष मजदूरों के हैंसले बुलंद हैं |श्रमिक संयुक्त मोर्चा, सिडकुल की यूनियनों, भारतीय किसान यूनियन (प्रधान ),विभिन्न सामाजिक और मजदूर संगठनों का आंदोलन को मिल रहे जोरदार सहयोग और समर्थन ने भी डॉल्फिन मजदूरों के उत्साह को दोगुना करने का काम किया है |आज धरना स्थल पर जोरदार नारेबाजी और सभा होती रही |

 

सभा को सम्बोधित करते हुए डॉल्फिन मजदूर संगठन की महिला उपाध्यक्ष सुनीता ने कहा कि पुलिस बल की मौजूदगी में हर दिन की ही तरह आज भी डॉल्फिन कम्पनी के एच आर हेड विनोद कुमार प्रजापति दर्जनों गुंडा तत्वों के साथ में धरना स्थल पर आ धमके |विनोद कुमार प्रजापति के इशारे पर गुंडों द्वारा झुण्ड बनाकर मजदूरों को डराने धमकाने और उकसाने का काम किया गया और महिला व पुरुष मजदूरों का मजदूरों के टैंट के भीतर घुसकर जबरदस्ती वीडियो भी बनाया |इसके बाद ज़ब महिला मजदूरों ने नारेबाजी करके प्रतिरोध दर्ज किया और वीडियो बनाकर शोसल मिडिया पर वायरल किया तब जाकर गुंडे वापस गए इसी शर्मनाक घटना के दौरान वहां पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले विनोद कुमार प्रजापति के साथ में बड़े ही सम्मान और आत्मीयता के साथ में हाथ मिला रहे थे जो कि अत्यंत शर्मनांक प्रकरण और दृश्य है |साथ ही उत्तराखंड की मित्र पुलिस को कठघरे में खड़ा करता है |

 

डॉल्फिन श्रमिक नेता पिंकी ने कहा कि आज से दो तीन दिन पूर्व भी कंपनी मालिक प्रिंस धवन करीब डेढ़ दो सौ गुंडों के साथ में धरना स्थल पर आकर पुलिस बल की मौजूदगी में खुली गुंडागर्दी कर रहे थे मजदूरों को गंदी गंदी गालियां दे रहे थे और हाथापाई कर रहे थे |दो गुंडे पुलिस वालों से शान से डंडे लेकर धरना स्थल पर टहल कर गुंडागर्दी करते हैं और ज़ब मनभर जाता है तो सिडकुल चौकी इंचार्ज आदि को शान से उक्त डंडे वापस कर देते हैं |स्पष्ट है कि धरना स्थल के पास पुलिस बल की तैनाती उक्त गुंडों को संरक्षण और सहायता देने को ही की गई है |

 

महिला श्रमिक पिंकी ने कहा धरना स्थल पर उपस्थित हम महिलाओं को उक्त गुंडों से गंभीर खतरा है |यदि हमारे साथ में कम्पनी के गुंडों ने कुछ भी गलत काम किया तो इसके लिए पुलिस प्रशासन ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे |

 

डॉल्फिन मजदूर संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार ने कहा कि कल कम्पनी के मालिक प्रिंस धवन ने प्रबंधन, स्टाफ, ठेकेदारों और अज्ञात गुंडों के साथ में श्रमिक प्रमोद और रवि पर जानलेवा हमला कर दिया |जिससे प्रमोद का मुंह अंदर से फट गया और काफ़ी खून बहने लगा सिर पर सूजन आकर गांठ बन गई उनसे मोबाइल और 5000 रुपये भी छीन लिए गए |112,नंबर पर कई बार फोन करने के बाद भी पुलिस की मदद ना मिलना और पहचान बताने और ऑडियो रिकॉडिंग सुनाने, घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की |और फुटेज सहेजने की दिशा में भी कोई प्रयास नहीं किये |यहाँ तक कि मेडिकल कराने के बाद भी पुलिस द्वारा FIR दर्ज करना तो दूर की बात है तहरीर तक वापस लौटा दी |देर शाम को ज़ब सिडकुल पुलिस चौकी का घेराव किया गया तब जाकर तहरीर की रिसिविंग दी |

 

महामंत्री वीरू सिंह ने कहा कि हम दो तीन दिन इंतजार कर रहे हैं यदि पुलिस द्वारा प्रमोद और रवि के साथ मारपीट करने और लूटपाट करने वाले उक्त गुंडों के खिलाफ दी गईं तहरीर पर और इससे पूर्व ललित कुमार द्वारा दिनांक 16/06/2024 को दी गई तहरीर पर और महिलाओं द्वारा दिनांक 05/06/2024 को महिलाओं संग छेड़छाड़ और अभद्रता करने वाले अमरेंद्र प्रताप सिंह आदि गुंडों के खिलाफ ट्रांजिट कैम्प थाने में दी गई तहरीर पर और डॉल्फिन के प्लांट हेड सरवन के खिलाफ सिडकुल पुलिस चौकी में दिनांक 12/06/2024 को दी गई दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा कार्यवाही ना की गई तो हम पुलिस के इस असंवैधानिक कृत्य के विरोध में पुलिस मुख्यालय या सिडकुल पुलिस चौकी के समक्ष पक्का धरना देने की ओर बढ़ने को विवश होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की ही होगी |

 

उपाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि पुलिस ने हमें शांति भंग जैसे कथित मामले में पुलिस लॉकअप में बंद करके पट्टे मारकर,जेल भेजकर, अमरेंद्र प्रताप सिंह जैसे गुंडों को बंधक बनाकर उनसे दस हजार रुपये लूटने का फर्जी मुकदमा लगाकर और यहाँ तक कि गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करके बहुत मज़बूत बना दिया है |ज़ब जुल्म हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो उसका डर भी खत्म हो जाता है |अब डॉल्फिन मजदूरों को फर्जी मुकदमों, पुलिस टार्चर, जेल, लाठी, गोली का तनिक भी डर नहीं है |हम लाठी खा लेंगे, गोली भी खा लेंगे,पुलिस और गुंडों के हर जुल्म सह लेंगे किन्तु यहाँ से तभी उठेंगे जब हमारी मांग पूरी होगी |अब मजदूर यहाँ से घर जाने वाला नहीं है | अब हम रुकने वाले नहीं है बल्कि आंदोलन निरंतर आगे बढ़ता जायेगा।

आज के धरने में सुनीता देवी,कंचन,रजनी, उषा, कृष्णा देवी,गुलनाज,प्रभा रानी , पिंकी गंगवार,ममता,लक्ष्मी,दिलजीत कौर,लता,समेत 1000 से भी ज्यादा महिला और पुरुष मजदूर साथी उपस्थित थे |

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -