
हल्द्वानी – शनिवार का दिन शहर के लिए एक बार फिर दर्दनाक साबित हुआ, जब ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के गाना सेंटर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यूपी रोडवेज मुरादाबाद डिपो की बस ने रुद्रपुर से सवारियां लेकर हल्द्वानी आ रही टाटा मैजिक को तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना में टाटा मैजिक चालक समेत कुल 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर दौड़ लगाई और घायलों को बाहर निकालने में पुलिस की मदद की। सभी घायलों को एंबुलेंस और राहगीरों की मदद से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल (एसटीएच) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की गति काफी तेज थी और सामने से आते ही उसने टाटा मैजिक को सीधा टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदार और राहगीर दहशत में आ गए। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई।
सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, बस को कब्जे में लिया गया और दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू किया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनकी हालत पर चिकित्सक लगातार नजर रखे हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र लंबे समय से दुर्घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है। यहाँ स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक मॉनिटरिंग की व्यवस्था न होने से लगातार हादसे हो रहे हैं। लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।


