श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर बिंदुखेड़ा में विशाल नगर कीर्तन, भारी संख्या में संगत शामिल

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर बिंदुखेड़ा में रविवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया। नगर कीर्तन में पंच प्यारों की अगुवाई, कीर्तन दरबार, नगाड़ा दल एवं श्रद्धालुओं द्वारा सेवा और भक्ति भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला।

नगर कीर्तन के दौरान मार्ग में गुरबाणी की स्वर लहरियों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु सेवा भाव से लंगर, जल सेवा एवं प्रसाद वितरण में जुटे रहे। संगत ने गुरु साहिब के बताए मार्ग — सेवा, सत्य और सद्भाव — का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी नगर कीर्तन में पहुंचे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। ठुकराल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी मानवता, भाईचारे और सेवा के प्रतीक हैं, और उनके उपदेश आज भी समाज को मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने सभी को गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काबल सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, गुरचरन सिंह, विरेन्द्र सिंह, सुबेग सिंह, गुरबाज सिंह, महेन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह, आनन्द शर्मा, केरू मण्डल, विकास बंसल, शिव कुमार शिब्बू, सुरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

नगर कीर्तन में पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और गुरु साहिब के प्रकाशोत्सव को आस्था, प्रेम और एकता के साथ मनाया।


ख़बर शेयर करे -
See also  लोकसभा चुनाव 2024-उत्तराखंड में लागू हुई आचार संहिता यह रहेंगे प्रतिबंध इन बातों का रखें विशेष ध्यान