अपनी ही पत्नी की गला घोंटा कर पति ने की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर के भूरारानी क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 की दुर्गा कालोनी में एक सनसनीखेज़ हत्याकांड का मामला सामने आया है बीते रोज सुबह तड़के से सनसनीखेज मामले ने क्षेत्र में दहशत फैला दी इसी कालोनी के रहने वाले अनिल राम ने अपनी पत्नी मधु के साथ किराए के मकान में रहता था उसका विवाह करीब पांच साल पहले ही छत्तीसगढ़ की रहने वाली मधु से हुआ था।

दोनों का विवाह प्रेम प्रसंग के चलते हुआ था, जिसकी वजह से दोनों पति-पत्नी अलग किरदार के तौर पर रह रहे थे, दोनों पति-पत्नी के बीच बीतें रोज सुबह तड़के विवाद हो गया और मधु ने पड़ोस में रहने वाली सहेली को इस बात की जानकारी दी तो उसने दोनों के बीच सुलहनामा करने हेतु इस विवाद को खत्म करा दिया।

उसके बाद करीब कुछ घंटों बाद सहेली जब दोनों पति-पत्नी के लिए उनके घर खाना लेकर पहुंची तो तो उसने पाया कि मधु बेसुध स्थिति में बेहोश पड़ी है,मधु को बेसुध देखकर सहेली ने चीख पुकार शुरू कर दी उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास में रहने वाले लोगों जमा हो गए, उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर कांग्रेस नेता मोहन लाल खेड़ा और समाजसेवी सुशील गावा भी पहुंच गए घटनास्थल पर पुलिस भी आ गई, मृतका का पति अनिल भी मौके पर आ गया और उसने रोना धोना शुरू कर दिया पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, रुद्रपुर के पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार और फारेर्सिक जांच की टीम भी मौके पर आ गई और उन्होंने घटनास्थल का बारीक से मुआयना किया।

See also  बड़ी खबर - काशीपुर के अज्ञात बदमाशों की रुद्रपुर में दस्तक,अवैध तमाचों से लैस होकर शहर की गांधी कालोनी में फैलाई दहशत

और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं समाजसेवी सुशील गावा ने इस सनसनीखेज मामले को लेकर कहा कि वारदात से साफ स्पष्ट है कि आक्रोशित और ताकतवर भावना है और अगर इसे शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित किया जा सकता था लेकिन यह आपके और आपके नजदीक लोगों के लिए ख़तरनाक घटना क्रम है और आवेश और गुस्से का परिणाम है।


ख़बर शेयर करे -