अगर आप चार पहिया वाहन से आ रहे रुद्रपुर के बाजार तो आपके लिए है राहत भरी खबर

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – आगामी त्यौहार के मद्देनजर शहर में चार पहिया और दो पहिया वाहनों से आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है,अब आपको मुख्य बाजार में लगाने वाले जाम से निजात मिलेगी,जी हां नगर निगम रुद्रपुर और विधायक शिव अरोरा सहित कोतवाली पुलिस सहित रुद्रपुर व्यापार मंडल के आग्रह पर अब गांधी पार्क में वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था की गई है।

जिसे लेकर शहर विधायक शिव अरोरा, मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, कोतवाल मनोज रतूड़ी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, और कोषाध्यक्ष संदीप राव ने गांधी पार्क का निरीक्षण कर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था का उद्घाटन किया गया, इस दौरान व्यापारी नेताओं ने शहर विधायक शिव अरोरा, मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल और कोतवाल मनोज रतूड़ी का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि आगामी दीपावली से लेकर छठ पूजा तक गांधी पार्क में वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा इस पहल से शहर में लगाने वाले जाम से आम लोगों को निजात मिलेगी और पुलिस प्रशासन को बड़ी मदद मिलेगी, उन्होंने कहा कि शहर में जल्द ही स्थाई पार्किंग व्यवस्था की व्यवस्था करने की दिशा पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आम जनता की परेशानियों को दूर करने के मकसद से गांधी पार्क में वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था की गई है, वहीं नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन और व्यापार मंडल के आग्रह पर रुद्रपुर के गांधी पार्क में वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिससे त्यौहार के सीजन में आम आदमी को लगाने वाले जाम से निजात मिल सके, उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने पार्किंग सहित अन्य मामलों पर नगर निगम को अवगत कराया है जिन पर जल्द ही अमल किया जाएगा, वहीं रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने कहा कि आम जनता से अपील है कि वह अपने चार पहिया और दो पहिया वाहनों को गांधी पार्क में पार्क करे जिससे उन्हें किसी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन सहित शहर विधायक शिव अरोरा का स्वागत करते हुए इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आम लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए गांधी पार्क में वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा कि मैं सभी वाहन चालकों से अपील करता हूं वे अपने वाहन गांधी पार्क में पार्क करे, इस दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, श्याम, सुरेश शर्मा,रमन, अंकित, सुभाष गुप्ता, मनोज मदान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -