नैनीताल मे क्रिसमस और न्यू ईयर पर सेलिब्रेशन के लिए प्लान कर रहे है तो यह है आपके काम की ख़बर……..

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल मे क्रिसमस और न्यू ईयर पर सेलिब्रेशन के लिए प्लान कर रहे हैं तब यह ख़बर आपके मतलब की ख़बर साबित हो सकती है तो चलिए आपको बताते है क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल मे पर्यटकों के लिए पर्यटकों को निर्धारित पार्किंग स्पॉट पर ही अपनी गाड़ियों को पार्क करना होगा। वही पर्यटकों के वाहनों को शहर में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके साथ ही अत्यधिक भीड़ की वजह से किसी भी पर्यटक की गाड़ी को टूरिस्ट स्पॉट पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वही हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। पुलिस ने नैनीताल में पार्किंग की उपलब्धता न होने के चलते शटल सेवाएं संचालित करने के साथ बसें बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। ऐसे में नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को निर्धारित पार्किंग स्पॉट पर ही अपनी गाड़ियों को पार्क करना होगा। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए शहर में स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत शहर में भीड़ बढ़ने पर पर्यटक वाहनों को शहर से बाहर ही रोका जाएगा। जहां से शटल सेवाएं संचालित की जाएंगी।बता दें कि नैनीताल के अधिकांश होटलों में 80 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। सेलिब्रेशन के दौरान भीड़ अधिक होने पर पर्यटक वाहनों को रूसी बाईपास व नारायण नगर क्षेत्र में रोका जाएगा। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। पर्यटक वाहनों को शहर में एंट्री नहीं मिलेगी। एडवांस बुकिंग वाले पर्यटक वाहनों को संबंधित होटल में पार्किंग की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। आपको बता दें कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यूपी, हरियाणा और दिल्ली समेत आस-पास के राज्यों से पर्यटक बड़ी तादाद में नैनीताल पहुंचते हैं। जिसको लेकर नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था दम तोड़ जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए इस बार नैनीताल न्यू  ईयर ट्रैफ़िक प्लान के तहत वाहनों को शहर के बाहर रोकने की तैयारी है।


ख़बर शेयर करे -