ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिले के थाना गदरपुर में थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने गदरपुर क्षेत्र अंतर्गत पीपली वन बैराज के नजदीक चल रही अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने इस फैक्ट्री से बड़ी संख्या में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं और एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है, उन्होंने बताया कि पीपली वन बेराज के नजदीक एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था इस फैक्ट्री से पुलिस टीम ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम दर्शन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह बताया है जो गुलाब का मजरा थाना केलाखेड़ा का रहने वाला है इसके कब्जे से 315 बोर के 4 तमंचे,12 बोर के 3 तमंचे,1 देसी बंदूक,12 बोर की देसी पोनियां बंदूक,8 जिंदा कारतूस के सिवा अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी इन हथियारों को गदरपुर, किच्छा, रुद्रपुर, बाजपुर, हल्द्वानी कालाढूंगी सहित अन्य स्थानों पर 7 हजार रुपए प्रति बेचा करता है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है, पुलिस के मुताबिक आरोपी इससे पहले भी अवैध हथियारों की तस्करी में जेल जा चुका है भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में गदरपुर थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान,उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा, सिपाही ललिता, मोहन बोरा, सूरज,जय प्रकाश, दीपक शर्मा आदि शामिल हैं।