हल्द्वानी-विरोध का दिखने लगा असर, आज ही आज मात्र 126 वाहनों ने की गोला नदी से उपखनिज निकासी……

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-हल्द्वानी के गौला नदी के आज विभिन्न गेटों से 126 वाहनों द्वारा उपखनिज की निकासी की गई। प्रशासन, पुलिस और वन निगम के अधिकारी लगातार शांतिपूर्वक नदियों से उपखनिज की निकासी कराने का कार्य कर रहे हैं। हालांकि लोग अभी भी विरोध कर रहे है आपको बताते चलें कि भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया आज वन निगम के पांच गेटों से 126 गाड़ियों द्वारा खनिज की निकासी की गई। शीशमहल गेट से 110, इंदिरा नगर गेट से 7, आँवला गेट से 4, देवरामपुर गेट से 4 और हल्दूचौड़ गेट से 1 वाहन ने उपखनिज की निकासी की है।

हालांकी गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति अभी भी हड़ताल पर है, उनकी कुछ मांगों पर प्रशासन द्वारा बातचीत की जा रही है लेकिन हर बार बातचीत का नतीजा असफल ही हो रहा है हड़ताली आंदोलनकारी का कहना है कि निजी हाथों में रॉयल्टी वसूलने के कार्य से प्रतिस्पर्धा और अराजकता बढ़ेगी 1990-95 जैसे हालात फिर पैदा होंगे।


ख़बर शेयर करे -