वार्ड नंबर 27 में दावेदारी के पीछे सियासत सूत्रों से मिली अहम जानकारी, आखिर इस षड्यंत्र को लेकर क्यों खामोश है कांग्रेस के जमीनी नेता बडा सवाल?

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निकाय चुनावों को लेकर दावेदारों की लंबी कतार लगी है,इस सबके बीच वार्ड नंबर 27 में सियासत अपने पूरे शबाब है और और कांग्रेस के मठाधीशों द्वारा एक साज़िश का ताना-बाना बुना जा रहा है वार्ड के मुस्लिम मतदाताओं को फिर एक बेचने का षड्यंत्र रचा जा रहा।

विशेष सूत्रों ने जो जानकारी दी उसे सुनकर आप भी गश खाकर गिर जाएंगे, पर्दे के पीछे के इस खेल में शामिल कांग्रेस के मठाधीशों ने जो संरचना रची है अब उसे मंच पर प्रस्तुत करने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है और वार्ड के वह नेता जो अपने फायदे के लिए मुस्लिम मतों का लंबे अर्से से बेचते आ रहे और फिर एक बार मतदाताओं को बेचने का कारोबार करने की तैयारी कर रहे हैं।

दर असल वार्ड नंबर 27 से अब तक तीन महिला उम्मीदवारों ने कांग्रेस से पार्षद के लिए दावेदारी पेश कर दी है, इसमें सबसे पहले नाम आता है कांग्रेस की पूर्व पार्षद मधु शर्मा का जो बीते दस सालों से वार्ड नंबर 27 पर काबिज है पांच साल तक मधु शर्मा के सुपुत्र सौरभ शर्मा ने इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता उसके बाद कांग्रेस ने फिर एक बार मुसलमानों को मुर्ख बनाकर मधु शर्मा को टिकट दे दिया और वार्ड के मतदाताओं ने कांग्रेस के इस फैसले को सर आंखों से लगा कर मधु शर्मा को जी खोलकर वोट दिए।

पांच साल हमने और स्थानीय लोगों ने मधु शर्मा को वार्ड में मतदाताओं का हाल चाल जानते हुए नहीं देखा हा उनके सुपुत्र पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा जरुर दिखाई देते रहे,अब मौजूदा निकाय चुनाव में इस वार्ड से तीन महिलाओं ने पार्षद पद के लिए कांग्रेस में दावेदारी पेश कर दी, असली खेल यही से शुरू होता है दरअसल पहली बार वार्ड नंबर 27 से मुस्लिम महिलाओं ने दावेदारी पेश की क्योंकि कांग्रेस अब तक किसी मुस्लिम चेहरे को तर्ज नहीं दी।

चूंकि अब निकाय चुनाव में इसी वार्ड से कांग्रेस नेता अरशद खा की बहू जेबा खान ने भी कांग्रेस से टिकट की दावेदारी पेश की और उनके अलावा आबिदा ताहिर ने भी कांग्रेस से पार्षद का टिकट मांगा है,अब यह से असली गेम शुरू होता है असल में कांग्रेस फिर एक बार मुस्लिम महिलाओं को दर किनार कर मधु शर्मा को इस वार्ड से अपना उम्मीदवार बनाएगी और अरशद खा अपनी बहू जेबा खान को मधु शर्मा के समर्थन में बैठने में अहम भूमिका निभाएंगे और हवला देंगे कि उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के अनुरोध के बाद यह फैसला लिया है।

और मधु शर्मा को चुनाव जीतने में एंडी से चोटी का जोर लगा देंगे ऐसा पहली बार नहीं हो रहा बल्कि लंबे अर्से से वार्ड के मतदाताओं को इसी तरह बेवकूफ बनाया जा रहा, लेकिन इस बार मधु शर्मा की राह में अगर कोई अड़चनें पैदा कर सकता हैं तो वह है आबिदा ताहिर जो मधु शर्मा से मुकाबला करने में सक्षम है और एक शिक्षित और जागरूक उम्मीदवार हैं, वहीं दूसरी तरफ इस मामले को कांग्रेस के जमीनी नेताओं जैसे जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता साजिद खान सहित अन्य नेताओं ने अपने पत्तों को शो नहीं किया है।

वार्ड में कांग्रेस के नेताओ मे शुमार कांग्रेस के जिला प्रवक्ता साजिद खान कुछ अरसे से खामोश है और जब यह नेता अपने पत्ते शो करेंगे तो वार्ड में बड़ा समीकरण पैदा हो सकता है, वहीं दूसरी ओर इसी सीट से एक ओर उम्मीदवार ने कांग्रेस से टिकट की दावेदारी पेश कर दी और वो है कांग्रेस नेता अरशद पाशा अरशद पाशा ने अपनी पत्नी के लिए इसी वार्ड से पार्षद पद के लिए टिकट मांगा है।

जिसके बाद वार्ड में चार महिलाएं अब तक दावेदारों की कतार में खंडी हो चुकी है, यहां बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस इस बार किसी मुस्लिम चेहरे को उम्मीदवार बना सकती है या फिर एक बार मुसलमानों का दम भरनेवाली कांग्रेस मुस्लिम मतदाताओं को लुटने का काम ही करेगी यह तो वक्त पर सामने आ ही जाएगा। फिलहाल हम इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेताओं का वर्जन जानने का प्रयास कर रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -