
पुलिस कार्मिकों से मारपीट सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त किया
पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे देखकर चिन्हित किया
काशीपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) काशीपुर में बिना प्रशासनिक अनुमति जुलूस निकालने के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने व सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने जुलूस का आयोजन करने वाले मास्टरमाइंड सहित 7 अन्य आरोपियों को गिरफतार कर लिया है, आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसके अलावा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज को देखकर अन्य आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है वहीं दस अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में लोगों द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकालने और जुलूस के दौरान सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त के संगीन मामले में पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी समेत 8 अन्य आरोपियों को गिरफतार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 21 सितंबर की देर रात काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के बासफोडान पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित अल्लीखा चौराहे पर नदीम अख़्तर ने अपने करीब 300-500 सहयोगियों साथ मिलकर एक सभा का आयोजन किया और सभा के संपन्न होने के बाद बैनर और पोस्टर के साथ वाल्मीकि कालोनी जुलूस की शक्ल में अयोजन शुरू कर दिया, जैसे ही इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस जुलूस में शामिल लोगों को बिना प्रशासनिक अनुमति जुलूस न निकालने अनुरोध किया।
लेकिन पुलिस के अनुरोध के बाद यह लोग जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ते रहे, इस दौरान भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया, इस दौरान उपद्रवियों ने लठी डंडों और पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया और सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद काशीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी की तहरीर पर जुलूस के मुख्य नेता नदीम अख़्तर सहित 400 से 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मामले की सूचना मिलने पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मौका ए वारदात का जमीनी निरीक्षण किया और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आरोपियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने काशीपुर के अल्लीखा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने में जुट गई है, पुलिस टीम ने मास्टरमाइंड नदीम अख़्तर सहित अन्य 07 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।
जबकि 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है, इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम और विधुत विभाग ने उक्त क्षेत्र में अवैध कृत्यों पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है, उपद्रव क्षेत्र में धारा 163 बी एन एस एस लागू करने हेतु पत्राचार किया गया है, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बाधित नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले और सार्वजनिक शांति व्यवस्था को भग करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखे और किसी भी अफवाहों से दूर रहें और पुलिस का सहयोग करें,इस मामले में गिरफ़्तार आरोपियों में से अरशद कामरान मोईन रजा, मोहम्मद, दानिश अली नदीम अख़्तर,को गिरफ्तार किया गया है।

