रुद्रपुर में गोली कांड में पिता पुत्र की हत्या, दुकान पर कब्जा करने के दौरान बदमाशों ने दिया हत्याकांड को अंजाम

ख़बर शेयर करे -

मृतक पिता पुत्र की निर्मम तरीके से हत्या सिख समाज में ग़ुस्सा

मौके पर पहुंचे जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा

शवो पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सोमवार की सुबह उस समय शहर में सनसनी फ़ैल गई जब एक दुकान पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हथियारबंद बदमाशों ने दुकान के स्वामी और उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

जैसे ही यह खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैली तो आम जनमानस सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई।

रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार को सुबह फिर एक बार गोलियों की गूंज उठी, और गोलीकांड की इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी और दहशत फैला दी,यह गोलीकांड एक दुकान पर कब्जा करने को हुआ है।

बताया जा रहा यह विवाद दुकान पर कब्जा करने को लेकर हुआ है इस गोलीकांड में बदमाशों ने कानून व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करते हुए पिता पुत्र को गोलियों से भून दिया जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं एक अन्य व्यक्ति अपनी जान बचाकर मौके से भाग खड़ा हुआ, इस हत्याकांड की घटना शहर की गल्ला मंडी में दहशत का माहौल पैदा हो गया और स्थानीय लोगों इधर-उधर भागने लगे।

गल्ला मंडी स्थित लुधियाना एग्रो इंडस्ट्रीज की दुकान को पनपे इस विवाद में रुद्रपुर की ईश्वर कालोनी के रहने वाले सरदार गुरमेज सिंह और माडल कालोनी के रहने वाले दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा के बीच लंबे अर्से से दुकान को लेकर विवाद चल रहा था।

See also  हल्द्वानी_बनभूलपुरा रेलवे मामले की सुप्रीम कोर्ट में 12 दिसंबर को अहम सुनवाई

इस विवाद ने सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष का रुख अख्तियार कर लिया, सोमवार की सुबह दिनेश सलूजा के पक्षधर ने जेसीबी से दुकान को तोड़ने का प्रयास और अपना कब्जा बरकरार का प्रयास किया उन्होंने मशीन के जरिए दुकान को ध्वस्त करना शुरू कर दिया।

जब मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने इस मामले की जानकारी गुरमेज सिंह को दी कि कुछ बदमाशों द्वारा दुकान को मशीन की मदद से तोड़ा जा रहा है, इस घटनाक्रम को जब गुरमज सिंह सीसीटीवी कैमरे से अपने मोबाइल फोन पर देखा तो वो अपने पुत्र सुरेन्द्र सिंह और मनप्रीत सिंह के साथ मौके ए वारदात पर पहुंचे।

घटना के चश्मदीद ने बताया कि दुकान के नजदीक पहुंचते ही कब्जा करने वाले बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसके बाद गोली लगने से सरदार गुरमेज और उनके बेटे मनप्रीत सिंह खून से लथपथ हो गए और जमीन पर गिर पड़े, फायरिंग की तड़तड़ाहट से गल्ला मंडी सहित आसपास के इलाकों में दहशत पैदा हो गई।

और सड़क पर आ जा रहे राहगीरों में भगदड़ मच गई, वहीं मौके पर मौजूद तीसरे हनी ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मौके से भाग खड़ा हुआ, दोनों घायल पिता पुत्र को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे के भी हाथ पांव फूल गए और तुरंत ही घटना स्थल भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया, हत्याकांड स्थल पर अन्य जरूरी अफसरों को बुलाया गया, पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया जहां टीम ने बारीकी से मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।

See also  पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी एवं क्रास रेस का आयोजन

और चश्मदीदों से पुलिस ने पूछताछ भी की इस घटना को लेकर गुरमेज सिंह के बेटे सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि उक्त दुकान पूर्व में किराए पर ली गई थी और उसके बाद इस दुकान को 47 लाख रुपए में खरीद लिया गया था, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

और कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर ली है और उन्हें शीघ्र ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

मौके पर पहुंचे तराई किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस हत्याकांड को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया और कहा कि कल सुबह 9 बजे इस हत्याकांड को लेकर रुद्रा होटल के पास गुरुद्वारे में संगत की एक बैठक आहूत की जाएगी।

और उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा, इस हत्याकांड को लेकर आमजन भी पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है, फिलहाल इस हत्याकांड को लेकर स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई और पुलिस हर एक पहलू पर नजर बनाए हुए हैं।


ख़बर शेयर करे -