देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) राजधानी देहरादून में एक प्रापर्टी डीलर की गला रेत कर हत्या कर दी गई, शिमला बाईपास रोड स्थित यमुनौत्री एन्क्लेव में बीते शनिवार की सुबह तड़के प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई,लोअर के नाड़े से डीलर की हत्या कर इस मामले के आरोपी मौके से भाग खड़े हुए, बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम के वक्त प्रापर्टी डीलर के सिवा उसके कुछ मित्र भी मौके पर मौजूद थे, जिसकी वजह से पुलिस को उन्ही मित्रों पर हत्या करने का संदेह है, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।
और पुलिस दबिश दे रही है इस हत्याकांड के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चला है लेकिन शक है कि आरोपियों ने प्रापर्टी के लेन-देन के चलते उसकी हत्या की है, मृतक प्रापर्टी डीलर विकासनगर में हुई कैश वैन से लाखों रुपए की लूट में शामिल था,घर के बाहर एक महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार शनिवार सुबह पटेल नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि यमुनोत्री एन्क्लेव कालौनी में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है, इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी आइ एस बी टी देवेश खुगशाल मौके पर पहुंचे।
पुलिस को घर के बाहर एक महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार दिखाई दी, इस कार के पीछे प्रदेश अध्यक्ष हिंदू सेना लिखा हुआ था, कार की तलाशी ली तो पुलिस को प्रापर्टी के कुछ कागजात मिले, कागजातों के आधार पर मृतक की शिनाख्त मंजेश कुमार निवासी ग्राम माजरा घेर गई गौशाला खेड़ी शिकोहपुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार के तौर पर हुई, पुछताछ में मालूम हुआ कि मकान प्रदीप कुमार बीडीयाल का है,जो कि सचिन निवासी भगवानपुर हरिद्वार ने दीपावली से पहले ही किराए पर लिया था पुलिस ने मृतक के भाई सचिन कुमार निवासी रेसकोर्स ने बताया कि राजेश शुक्रवार की देर शाम को यह कहकर घर से निकला था कि वह अपने दोस्त सचिन और अर्जुन के घर जा रहा है।
उन्होंने संदेह जताया कि मंजेश की हत्या सचिन और अर्जुन ने की है, इस मामले में पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने सचिन और अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, दोनों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है पुलिस ने जब मृतक मंजेश का आपराधिक इतिहास खंगाला तो तो मालूम हुआ कि उसके खिलाफ विकास नगर कोतवाली में डकैती का मुकदमा दर्ज है, मंजेश ने साल 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक की कैश वैन से 18 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, इस मामले में मंजेश जेल गया था, और सचिन और अर्जुन फरार चल रहे हैं, अर्जुन और सचिन का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है , पुलिस को जिस कमरे में मंजेश की हत्या की गई है।
उसमें शराब के गिलास और बोतलें पानी की बोतलें भी रखी हुई मिली है,फारेसिक टीम ने कमरे से मिले सभी साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया है, पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन भी मिला है जिसकी काल डिटेल निकलवाई जा रही है, बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, पुलिस इस मामले का खुलासा करने में जुट गई है।