जिला मुख्यालय रुद्रपुर में किच्छा कोतवाल को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने विधायक तिलक राज बेहड और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला में छिड़ी जंग

ख़बर शेयर करे -

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय तो सत्ता पक्ष ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को पुलिस ने देर शाम हिरासत में लिया

अंधेरा होने से रिहा हुए कांग्रेसी नेता बोले यह लड़ाई आर पार की है

जिले भर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिखा विरोध प्रदर्शन में हिस्सा

पूर्व विधायक शुक्ला के समर्थन में आए विधायक और मेयर

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए नेता प्रतिशत यशपाल सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) आज जिला मुख्यालय रुद्रपुर पक्ष और विपक्ष के बीच छिड़ी जंग का अखाड़ा बन गया और प्राशसनिक अमले में अफरातफरी मच गई, एक तरफ सत्तारूढ़ भाजपा तो दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने मोर्चा खोल रखा था, जिले के किच्छा कोतवाली में कोतवाल की हिटलरशाही को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल तो दूसरी तरफ सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कोतवाल के बचाव में मोर्चा खोल दिया।

किच्छा कोतवाल को हटाने के लिए कांग्रेस ने किया हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन

जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली में कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में आयोजित हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले सैकड़ों कांग्रेसियों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कार्यलय पर कूच किया कांग्रेस के किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक जसपुर आदेश चौहान, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन सहित अन्य दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसियों ने शहर के एल आई सी कार्यलय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का पैदल कूच किया।

इससे पहले एस एस पी के कार्यलय को छावनी में तब्दील कर दिया था और वहां भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया कप्तान के कार्यलय पर बेरिकेडिंग कर दी गई थी, जैसे ही कांग्रेसियों का सैलाब वहां पहुंचा तो उन्होंने बेरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस फोर्स की सख्ती के चलते वे असफल हो गए, जिसके बाद विधायक तिलक राज बेहड आदेश चौहान और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुम्मतिर भुल्लर बेरिकेडिंग पर चढ़ गये और पुलिस सहित सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

गुरुवार का दिन अफरातफरी भरा रहा, किच्छा के कोतवाल को हटाने की मांग करते हुए कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया और कप्तान के कार्यलय में अंदर घुसने का प्रयास करने लगें, जब वो सफल नहीं हो पाए तो बाहर ही धरने पर बैठे गये और कोतवाल को हटाने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान घंटों तक धरना प्रदर्शन जारी रहा और कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए पुलिस को शर्म आने की नसीहत दे डाली, विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि किच्छा कोतवाल सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का काम कर रहा है।

और कांग्रेस के लोगों डरा धमकाकर उनका उत्पीड़न कर रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि भाजपा पुलिस मशीनरी का दुर उपयोग कर रही है और जिस पुलिस को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए वो पुलिस सत्ता पक्ष की हाथों की कठपुतली बन गई है, उन्होंने ऐलान किया कि इस लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा और इसे अंतिम फैसला तक जारी रखा जाएगा, उन्होंने कहा कि मुझे तो हैरानी हो रही है कि सत्ता पक्ष के लोगों को भी धरना प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ गई है अरे जब तुम्हारी सरकार में तुम्हारी चल नहीं रही है तो सत्ता का मौह छोड़ दो, उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के इशारे पर किच्छा का कोतवाल काम कर रहा है और अपने आकाओं को खुश करने के किसी भी हद तक गिर जायेगी उन्होंने कहा निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमे में फसने वाले इस कोतवाल को जब तक हटा नहीं दिया जाएगा।

हम पीछे नहीं हटेंगे, नेता प्रतिशत यशपाल आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में जहां सत्ता पक्ष अब तक प्रशासनिक मशीनरी का दुर उपयोग कर रही थी अब पुलिस मशीनरी का दुर उपयोग करने पर उतर आईं हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फसने का षड्यंत्र रच रही है, उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आए हुए और धामी सरकार को लेकर यहां बड़ा विरोध प्रदर्शन चल रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी को अपने मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि ऐसे क्यों हो रहा है, इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई, आर्या ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीडन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर काम कर रही पुलिस को सोचना चाहिए कि सरकार आती जाती रहती है।

और आज उनकी तो कल हमारी सरकार आ सकती है इसलिए पुलिस को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखने से पहले जरुर सोचना चाहिए, उन्होंने कहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी सरवर यार खां के साथ किच्छा कोतवाल द्वारा किया गया व्यवहार दुर्भाग्य पूर्ण हैं और यह एक शर्मनाक है, उन्होंने कहा कि पुलिस के आला अफसरों द्वारा कहा जा रहा है कि इस मामले में जांच चल रही है मैं पूछना चाहता हूं कि जिस कोतवाल की जांच चल रही क्या वो अपने पद पर बने रहते हुए इस जांच को प्रभावित नहीं करेगा।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर और एस डी एम मनीष बिष्ट कांग्रेसियों को समझते बुझते रहे लेकिन कांग्रेसी नेता कोतवाल को हटाने की मांग पर अडिग रहे, इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड, आदेश चौहान, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,सुमित्र भुल्लर, मोहन लाल खेड़ा, अलका पाल, सुनिता देवी,

पार्षद सरदार इन्दजीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पार्षद परवेज कुरैशी,मौ अशफाक, अरशद खा, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार शुक्ला उर्फ किन्नू शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल कृष्ण भसीन, पूर्व पार्षद प्रीति सना, महिला महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली,उमा सरकार, नीलिमा, रेखा यादव,वीर सिंह, साहब सिंह, किशोर कुमार, सुमित कश्यप, राजेश प्रताप सिंह, परिमल राय,एल सी सी बाबा, रविन्द्र गुप्ता, अरविंद मामू, पुष्प लता तिवारी, जयंत चौधरी, चरण सिंह, नीरज पंत, हिमेश कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।

भाजपाई ने बेहड के खिलाफ मोर्चा खोला धरना दिया और ज्ञापन सौंपा

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड के खिलाफ भाजपाई ने मोर्चा संभालते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय पर सत्याग्रह कर धरना प्रदर्शन किया और विधायक तिलक राज बेहड पर संगीन आरोप लगाएं, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और भाजपा सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, उन्होंने कहा कि विधायक बेहड शुरू से दबाव की राजनीति कर रहे हैं कभी किच्छा के एसडीएम को हटाने की मांग करते हैं तो कभी कोतवाल को हटाने की मांग करते हैं, इस दौरान भाजपाई ने प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह को संबोधित ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में कहा कि विधायक बेहड के संरक्षण में भू माफियाओं, और अपराधी को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।

और उनके और भू-माफियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पुरजोर वकालत करते हुए बेहड पर संगीन आरोप लगाएं, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस नेता सरवर यार खां ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और उन्हें बचाने के लिए बेहड कोतवाल को हटाने की मांग कर रहे हैं, उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि किच्छा के विधायक बेहड के संरक्षण में अपराधियों को पाला जा रहा है और उन्हें कानूनी शिकंजे से बचाने के लिए बेहड कोतवाल को हटाने की साज़िश कर रहे हैं,इस दौरान विधायक शिव अरोरा, रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा, काशीपुर के महापौर दीपक बाली, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, राधेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला, सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -