राजधानी देहरादून में बदमाशों और पुलिस के बीच में हुई मुठभेड़ में दरोगा और बदमाश घायल दो गिरफ्तार पुलिस के चंगुल में आया बसंत विहार लूटकांड का मुख्य आरोपी

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – राजधानी देहरादून के बसंत विहार इलाके में लूटकांड की वारदात के संदिग्धों की गिरफ्तारी के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर इलाके से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोडी के बियाबान जंगलों में घेर लिया, बिहारीगढ़ पुलिस और दून पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगलों में कांबिंग कर में बदमाशों और पुलिस की बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

इस मुठभेड़ में एक दरोगा और एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं, मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर जा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया, पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया, एक अन्य बदमाश मौके से भाग खड़ा हुआ, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है, पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर घायल दरोगा और बदमाश के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी थाना चाथवल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है, तथा हिरासत में आए बदमाश की पहचान वसीम पुत्र इजराइल निवासी गांव नियानु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई हैं।

पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल कन्ट्री मेड और एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया है, दोनों बदमाश बसंत विहार में कल हुईं लूट की घटना में मुख्य आरोपी हैं, मुठभेड़ में घायल बदमाश के दाहिने पैर में गोल लगी है, और घातक दरोगा सुनील नेगी के जांघ बदमाशों की तरह से हुई फायरिंग में गोली लगी है ,जिनका उपचार चल रहा है।


ख़बर शेयर करे -