रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) एक युवक से कुछ लोगों ने हाथ मिलाकर हालचाल पूछा और फिर रंजिशन तमंचे से फायर झोंक दिया। जांघ में गोली लगने पर युवक जमीन पर गिरा तो आरोपी फायर करते हुए भाग गए। आरोप है कि अभियुक्तों ने पीड़ित के घर के बाहर भी हवाई फायरिंग की। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।ट्रांजिट कैंप निवासी सुरेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा अंकित अपने चचेरे भाई के साथ फास्ट फूड लेकर घर आ रहा था। घर की गली में आंगनबाड़ी के पास पहले से घात लगाए सूरज, बॉबी व जय ने उन्हें रोककर अंकित से हाथ मिलाया।
इसके बाद दो युवकों ने तमंचे निकाले और एक ने गोली चलाई, जो उसके बेटे की जांघ में लग गई।अंकित की मां के अनुसार आरोपियों ने एक और गोली मारी, जिससे बेटा बाल-बाल बच गया। घायल बेटे ने किसी तरह एक घर में घुसकर जान बचाई। इसके बाद आरोपी उनके घर पर पहुंचे और गालीगलौज कर एक फायर कर दहशत फैलाई। अंकित को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
आरोप है कि तीन फरवरी को भी आरोपियों ने लोहे की रॉड से बेटे की बेरहमी से पिटाई की थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने सूरज, बॉबी और जयप्रकाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।एसएसपी, मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घायल की जांघ में गोली लगी है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

