भारी बरसात के बीच पुजा बिष्ट ने निकाला विजय जुलूस, जनता से किए गए वादों को जल्द पूरा करने का लिया संकल्प

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – (ज़फर अंसारी) लालकुआ तहसील क्षेत्र अन्तर्गत हल्दूचौड़ स्थित दीना ग्रामसभा क्षेत्र से ग्राम प्रधान प्रत्याशी पुजा बिष्ट ने बड़ी जीत हासिल की है। शुक्रवार को उन्होंने अपनी जीत के बाद देर शाम अपने समर्थकों और क्षेत्रीय जनता के साथ भारी बरसात के बीच मिलकर एक भव्य विजय जुलूस निकाला इस मौके पर क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला।

इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जो वादे ग्राम पंचायत की जनता से किए हैं उन्हें जल्द ही पूरा करने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य ग्राम पंचायत को एक आदर्श ग्राम प्रधान बनाना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी सड़कें टूटी हुई है उन्हें अपने प्रयासों से बनवाने का काम करेगी।

उन्होंने अपने पति मनमोहन बिष्ट पूर्व बीडीसी का विशेष रूप से धन्यवाद किया और बताया कि उनके पति और वह लंबे समय से क्षेत्र समाजसेवा में सक्रिय हें। उन्होंने पिछले पांच साल से ग्राम सभा की जनता के लिए जनहित में कई कार्य किए और लोगों की हरसंभव मदद के प्रयास किए हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पति का सपना है कि ग्राम पंचायत दीना को एक आदर्श पंचायत बनाएं जाएं और इस सपने को वह पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के हर एक जरूरतमंद को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा सड़क ,बिजली, शिक्षा,पानी, नहरों, नालियों,गुल पर फोकस दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ जीत नहीं बल्कि ग्राम पंचायत की बेहतरी की दिशा में एक नई शुरुआत है। उन्होंने ग्राम पंचायत की जनता और अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वह हर वादे को पूरा करेगी और पंचायत को विकास की ओर ले जाएंगी।

See also  पंतनगर मे इस दिन से लगेगा किसान मेला,शुरु हुई तैयारियां......

ख़बर शेयर करे -