मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को यह दिए निर्देश,कहा कांवड़ यात्रा को लेकर सतकर्ता बरतें संबंधित अधिकारी

ख़बर शेयर करे -

कांवड़ियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के निर्देश

एम सलीम खान ब्यूरो ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने कांवड़ यात्रा को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश दिए।

बीती 25 जुलाई को जिला पुलिस कार्यलय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली,एस एस पी ने अपराध समीक्षा बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निजी व पारिवारिक समस्याओं की जानकारी ली और मौके पर उनका निराकरण किया इसके अलावा बारिश के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया एस एस पी टीसी ने सभी थानों के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए प्रभावी तौर पर गश्त को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

इसके अलावा उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए एस एस पी ने सराहनीय भूमिका निभाने वाले 22 पुलिस कर्मचारियों और एक ग्राम प्रहरी को प्रशासित पत्र देकर सम्मानित भी किया उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन से काम करें।


ख़बर शेयर करे -