इस जिले में एक लाख रुपए की कीमत की स्मैक के साथ युवती चढ़ी पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करे -

(नशे के सौदागरों ने अब महिलाओं को बनाया तस्करी का जरिया) अल्मोड़ा नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस के लगातार चलाएं जा रहे अभियान में एक के बाद एक बड़े मामले सामने आ रहें हैं। वहीं अवैध नशे के सौदागरों द्वारा पुलिस को लगातार चुनौती दी जा रही है।अब इन तस्करों ने इसके कालाबाजारी करने के लिए महिलाओं को इस अनैतिक धंधे में उतारते हुए उनके जरिए तस्करी करने का धंधा शुरू कर दिया है। महिलाओं की आड़ में यह नशे के सौदागर उत्तराखंड में नशीली वस्तुओं का करोबार कर रहे हैं। लेकिन इनकी इस चुनौती को उत्तराखंड पुलिस ने सतर्कता बरतें हुए स्वीकार किया है। जहां तक तस्करों की सोच जाती है तो वहीं उत्तराखंड पुलिस उससे भी आगे की सोच रखती है। अल्मोड़ा में पुलिस ने इसी चुनौती को स्वीकार करते हुए एक लाख रुपए की अवैध स्मैक के साथ एक युवती को गिरफतार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशें के विरुद्ध अभियान में अल्मोड़ा पुलिस और एस ओ जी प्रभारी सुशील सिंह धानिक एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में एस ओ जी एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से चैकिंग कर बेस अस्पताल के नजदीक एक महिला फरहा अंसारी पुत्री शकील आसरी निवासी निया जंगल अल्मोड़ा के पास से 13.10 ग्राम स्मैक व उसे बेचकर कमाए गए 5.360 रुपए नगद बरामद किए हैं। वहीं उसके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किए हैं। पुलिस उसके खिलाफ एन डी पी एस का मामला दर्ज कर लिया है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -