हल्द्वानी-UCC के विरोध को देखते हुए हल्द्वानी पुलिस अलर्ट, लोगों से शांति बनाए रखने की की अपील

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-विधानसभा में UCC विधेयक पेश कर दिया गया है। सीएम धामी ने विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच बिल पेश किया। इसी को लेकर हल्द्वानी के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। विधानसभा में यूसीसी विधेयक पेश कर दिया गया है। सीएम धामी ने विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच बिल पेश किया। इस दौरान विधायकों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। ऐसे में पूरे राज्य भर में सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हल्द्वानी में भी समुदाय विशेष वाले क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है, जिससे किसी भी तरीके की अप्रिय घटना ना हो सके। बनभूलपुरा से लेकर जवाहर नगर तक लगातार फोर्स का मूवमेंट हो रहा है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा खुद मौका मुआयना कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है। यूसीसी बिल के विधानसभा में आने के बाद से लेकर विधानसभा सत्र तक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -