38वे राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर डीएम नितिन सिंह भदौरिया खुद सड़कों पर उतर कर संभाला मोर्चा इन स्थानों का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) 38वे राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 46वी पीएसी बटालियन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षक किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कार्यों को समय से पूरा करें।

जिलाधिकारी ने 46वी वाहिनी में आयोजित होने वाले शूटिंग खेल में ट्रेप एंड स्कीट स्पार्ध की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तय समय में मानकों के अनुसार मुताबिक व्यवस्थाएं कराने तथा शूटिंग स्थल के आसपास की सड़कों की मरम्मत कराने का आगणन रविवार तक देने के निर्देश अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए।

उन्होंने शूटिंग स्थल पर पार्किंग व शौचालय दर्शक दीर्घा बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पेड़ों की लीपिग कराने व बटालियन के अंदर साईनेज लगाने के निर्देश दिए, इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बस स्टैंड का निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त व ए आर एम परिवहन को बस स्टैंड को सुव्यवस्थित करने तथा साफ़ सफाई रंग रोगन करने एवं गेट को सुंदर बनाएं जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माणधीन रोडवेज स्टेशन भवन पर खेल फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए साथ ही रोडवेज स्टेशन की साफ-सफाई न होने पर ए आर एम का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए, उन्होंने इंदिरा चौक से अटरिया मोड़ तक 7-7 मीटर सड़क चौड़ीकरण कर कच्चे नाले को पीछे शिफ्ट करने के निर्देश अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि डीडी चौंक से अटरिया मोड़ तक सड़क के दोनों ओर सफाई कराने व अतिक्रमण हटवाते हुए नो पार्किंग जोन बनाए जाएं के निर्देश दिए।

उन्होंने इंदिरा चौक के पास चौराहे के वाई और डीडी चौंक की ओर आने वाली सड़क सर्विस लेन को चौड़ा करने के तथा विधुत पोल हटाने के निर्देश देते हुए पेड़ कटवाने के भी निर्देश पीडी एन एच आई, नगर आयुक्त अधीक्षक अभियंता विद्युत को दिए,तदुउपरात जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का रंग रोगन कराने व विश्राम कक्षों की पेंटिंग व साज सज्जा कराने के निर्देश स्टेशन मास्टर को दिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल के दौरान रेलवे स्टेशन में आने खिलाड़ियों हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना भी की जाएं, उन्होंने रेलवे स्टेशन की सड़क मरम्मत हेतु तत्काल टेंडर कराने व कार्य एन ओ सी लेने के निर्देश भी दिए, उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास फलाई ओवर के पिलर व साईड में खेल थीम पर वाल पेंटिंग कराने के निर्देश पीडी एन एच आई व नगर आयुक्त को दिए, इसके बाद जिलाधिकारी ने कल्केटट सभागार में बैठक लेते हुए कहा कि 30वे राष्ट्रीय खेल आयोजन का गौरव जनपद को मिला है,खेल स्थल के अंदर के कार्य खेल विभाग द्वारा कराए जा रहे हैं।

ख़ेल स्थल से बाहर के कार्य को समय से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए, उन्होंने नगर आयुक्त को सड़क पर स्ट्रीट लाइट कों ठीक कराने व नगर की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि खेलों के दौरान नगर के साथ ही खेल स्थानों में भी नियमित सफाई कराई जाएगी, इस हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मी रखने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि खेलों के संचालन हेतु इवेंट मैनेजमेंट कंपनी तैनात की जा रही है इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चयन होने पर उनसे समन्वय करते हुए कार्य सम्पादित कराएंगे तथा कंपनी नोडल अधिकारियों की तै‌नाती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों व खेल आफिसर्स के आवास व्यवस्था के लिए होटल को चिन्हित करने एवं उनमें कमरों की संख्या सूची बनाते हुए प्रस्तुत करें, इसके लिए महाप्रबंधक उधोग पर्यटन अधिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी की आवास व्यवस्था समिति बनाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिए, उन्होंने ए आर टी ओ को वाहन यूनियनों से वार्ता कर वाहनों की सूची बनाने के निर्देश दिए उन्होंने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश पुलिस को दिए साथ ही स्टेडियम के पास अस्थाई पुलिस चौकी बनाने के निर्देश भी दिए, उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु खेल निदेशालय द्वारा एच बी चिकित्सालय रुद्रपुर को चिन्हित किया गया है।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को अन्य निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं रखने के साथ ही जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी को सौंपे गए कार्यों की कार्य प्रगति की सूचना नियमित देते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सड़क हाइवे से स्टेडियम जिस भी विभाग की वाउडीवाल आ रही है वे खेल थीम पर वाल पेंटिंग कराएं, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जयकिशन अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय मुख्य चिकित्साधिकारी डा मनोज कुमार शर्मा, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ओसी गौरव पांडे पीडी एन एच ए आई विकास मित्तल अधीक्षक अभियंता विद्युत शेखर चन्द्र त्रिपाठी,लो नि वि हरीश कुमार, सहायक सेना नायक 46वी वाहिनी पीएसी वीर सिंह स्टेशन मास्टर रेलवे नीरज कुमार आदि मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -