लोहे का गेट गिरने से मासूम बच्ची की मौत,परिवार मे मचा कोहराम

ख़बर शेयर करे -

ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड

बाजपुर – काशीपुर आई मासूम बच्ची चेती मेला देख कर नानी के घर वापस लौट रही थी। तभी अचानक लोहे का गेट गिरने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे को देखकर आसपास हर किसी की आंखें नम हो गई। परिजन मासूम बच्ची के शव को अपने गांव ले गए। आपको बता दें बुधवार को यूपी के गांव जोधावाला, रामपुर निवासी प्रीति अपने पति राकेश और बच्चों के साथ काशीपुर चैती मेला देखने गई थी। बाद में बच्चों की जिद के चलते प्रीति अपने पिता बाजपुर के मोहल्ला राजीवनगर निवासी कुंवरपाल के घर अपने मायके आ गई थी। इस दौरान रात करीब साढ़े दस बजे प्रीति की सात वर्षीय बेटी आयशा मकान का गेट खोल रही थी तभी गेट अचानक गिर गया और सात वर्षीय बच्ची गेट के नीचे दब गई जबकि अन्य बच्चे बाल- बाल बच गए। बच्चों की चीक पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़ कर बाहर आए। लोगों ने गेट हटाकर बच्ची को बाहर निकाला। परिवार के लोग आनन फानन में अचेत अवस्था में बच्ची को बाजपुर के रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। बाद में परिवार के लोग मासूम बच्ची का शव अपने गांव जोधाबाला ले गए। इधर बच्ची की दर्दनाक मौत होने से उत्तराखंड में नानी और यूपी में दादी के घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर बच्ची का अंतिम संस्कार यूपी के गांव जोधावाला में कर दिया गया है।


ख़बर शेयर करे -