
रूद्रपुर – उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने बुधवार को रूद्रपुर नगर निगम सभागार में नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक के दौरान स्वच्छता कर्मचारियों की समस्याओं, कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और पुनर्वास से संबंधित कई अहम निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने निकाय अधिकारियों से संवेदनशील होकर कार्य करें व पर्यावरण मित्रों को सरकार की योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होने एक माह के भीतर इपीएफ व इएसआई काटने के निर्देश निकाय अधिकारियों को दिये साथ ही मलिन बस्तियों में प्रत्येक 06 माह में स्वास्थ्य शिविर लगाये। उन्होने बैठक में निर्देश दिये कि सीवर व सैफ्टी टैंक का कार्य करने वाले कर्मियों का अनिवार्य पंजीकरण किया जाए ताकि उन्हें पुनर्वास योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होने जो ठेकेदार आउटसोर्स स्वच्छकारों को मानक से कम वेतन दे रहे है उनको ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश निकाय अधिकारियों को दिये।
श्री मकवाना ने कहा कि नगर निकाय अधिकारी मृतक आश्रितों की नियुक्ति में संवेदनशीलता और विवेक का प्रयोग करे तथा वास्तव में ज़रूरतमंद परिवारों को समायोजित किया जाए। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित कल्याणकारी एवं पुनर्वास योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बहुद्देशीय शिविरों के आयोजन के निर्देश दिये गए। उन्होने कहा शिविरों में गोल्डन कार्ड, आयुषमान कार्ड भी बनाये जाये।
श्री मकवाना ने रूद्रपुर नगर में महर्षि वाल्मीकि चौक निर्माण कराने का आग्रह मेयर से किया साथ ही सभी निकाय अधिकारियों से पर्यावरण मित्रों का नियमित स्वास्थ्य जॉच भी कराने के निर्देश दिये। उन्होने स्वच्छ भारत अभियान में उत्तराखण्ड में नगर निगम रूद्रपुर को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर महापौर विकाश शर्मा ने कहा नगर निगम को स्वच्छ बनाये रखने में सभी पर्यावरण मित्रों का सहयोग मिल रहा है। उन्होने निकाय अधिकारी व पर्यावरण मित्र साथ मिलकर समन्वय बनाते हुए रूद्रपुर महानगर को और स्वच्छ, सुन्दर बनाने की अपील की। उन्होने कहा पर्यावरण मित्रों व स्वच्छकार समितियों के स्वास्थ्य करा ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे है व मानकों के अनुसार वेतन, उपकरण आदि भी दिये जा रहे है।
नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि नगर निगम रूद्रपुर प्रदेश का पहला नगर निगम है जिसने अपने पर्यावरण मित्रों का 05 लाख का अपने स्तर से बीमा कराया है। उन्होने कहा कि गत 6 वर्षो से लम्बित 08 मृत पर्यावरण मित्रों के आश्रितों को नियुक्ति दे दी गयी है।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, रणदीप सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीयूष रंजन, एलडीएम चिराग पटेल, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध सहित नगर निगम एवं सभी ईओ अन्य विभागों के अधिकारी सहित यशपाल राजहंस, यशपाल राजन, मुकेश रजौरी आदि मौजूद थे।

