उत्तराखंड-लोकसभा चुनावों को लेकर अंतर्राज्यीय गोष्ठी का आयोजन,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आला अधिकारियों ने किया मंथन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा अंतर्राज्यीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया,आज नैनीताल हल्द्वानी रोड़ स्थित होटल रेडिसन ब्लू में जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर उदयराज सिंह, जिलाधिकारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी,

सीडीओ मनीष कुमार ऊधम सिंह नगर और पुलिस प्रशासन के आला उच्च अधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के संबंध में जनपद ऊधम सिंह नगर की सीमाओं से लगने वाले उत्तर प्रदेश के जिलों के अधिकारियों के साथ बार्डर मीटिंग की गई,इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, जिलाधिकारी पीलीभीत,एस पी बिजनौर द्वारा वर्चुअल के बार्डर बैठक में भाग लिया गया,

बार्डर बैठक में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आपसी तालमेल बनाए रखने हेतु आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान किए जाने अवैध शराब तस्करी अवैध हथियारों नशा स्मैक आदि पर रोकथाम के संबंध में भी चर्चा की गई, दोनों राज्यों के अधिकारियों के द्वारा एक दूसरे की आवश्यकता पड़ने पर अविलंब सहायता दिए जाने पर विचार-विमर्श किया गया।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -