पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का अंतरिम बजट सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी – विधायक शिव अरोरा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अंतरिम बजट देव की महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया।जो सर्व समावेशी सर्वस्पर्शी ओर देश के चार स्तम्भ से युवाओं गरीबों महिलाओं किसानों चारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया।यह बात रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने कही उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है। विधायक बोले इस बजट में आने वाले पांच सालों में पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत दो करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का लक्ष्य बेहद सराहनीय है ‌इसके अलावा देश की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ने का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए एक लाख करोड़ के कोष की स्थापना करने का प्रवधान का लक्ष्य उनके रोजगार भविष्य के उज्जवल क्रान्तिकारी परिवर्तन लाएगा। इस अंतरिम बजट में किराए और झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले लोगों के पास अपना घर हो इसके लिए सरकार योजना आरंभ करेगी। उन्होंने कहा इस बजट में डेयरी किसानों के लिए व्यापक नीति तैयार करने की योजना डेयरी उत्पाद को बढ़ावा देने में देने में कारगार साबित होगी। बजट देश को विकसित भारत बनाने में अहम योगदान देगा। देश विकास के पथ पर पहले से तेज गति से अग्रसित होगा। विधायक शिव अरोरा ने इस बजट को वित्त मंत्री सीतारमण का अहम बजट बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -