पिता और सगे भाई ने ही उतार दिया मौत के घाट,दोनो गिरगतार……

ख़बर शेयर करे -

जसपुर-जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर मे बीती रात भट्टा कॉलोनी नई बस्ती में नदीम का गला कटा शव घर मे बिस्तर पर पड़ा मिला था जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई थी

साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई थी लेकिन मृतक नदीम का पिता हबीब अहमद और उसका बेटा नावेद उर्फ बिट्टू मौके से फरार चल रहे थे जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी थी जिसमे चंद घंटों के अंदर पुलिस ने फ़रार चल रहे

मृतक के पिता व उसके बेटे को पतरामपुर फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया वंही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि कल रात एक महिला द्वारा सूचना मिली कि उसके 25 वर्षीय बेटे नदीम द्वारा घर मे गला काट लिया है इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची

जिसके बाद मौके पर जांच की गई साथ ही महिला से पूछताछ की गई तो उसकी बातों में विरोधाभास था ओर शव के पास भी कुछ स्ट्रगल मास भी थे जिसकी गहनता से जांच की गई और महिला से पूछताछ की गई तो महिला द्वारा बताया गया उसका बेटा गलत संगत में था ओर उसके साथ उसके पति के साथ ओर दूसरे बेटे के साथ अभद्र व्यवहार करता था व गाली गलौच ओर मारपीट करता था नशे में रहने का आदि थाइन सभी बातों को लेकर रात भी घर मे झगड़ा हुआ था जिसमे उसके पति और उसके दूसरे बेटे के द्वारा उसका गला काटकर हत्या को अंजाम दिया गया ओर उसके बाद पिता और पुत्र मौके से फरार हो गए थे ओर महिला द्वारा उनका साथ दिया गया ओर पुलिस के सामने दूसरे तरिके से कहानी को पेश किया गया

See also  उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने ज़िले में महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं का संज्ञान लेते पुलिस प्रशासन से ली विस्तृत जानकारी

ओर मौके से आला कत्ल चाकू बरामद किया गया है जिसमे चौकी इंचार्ज की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया गया है और तीनों लोगो को गिरफ्ताफर कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है वंही इसकी पत्नी अभी कुछ दिन पहले ही अपने मायके गई थी और घटना की सूचना के बाद मौके पर लौट आई थी और मृतक का दूसरा छोटा भाई है वो घटना के वक्त घर पर मौजूद नही था


ख़बर शेयर करे -