रुद्रपुर – कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पहाड़गंज में किशोरी की मौत को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया गया है, किशोरी को उसके मां बाप ने ही मौत के मुंह में धकेला था, कोतवाली पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, पुलिस दोनों मा बाप को गिरफतार कर लिया है, पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की हत्या कर दी, बकौल पुलिस के दोनों आरोपियों ने इस बात को कबूल किया है,आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस मामले पर से पर्दा उठा दिया,सीओ सिटी/आई पी एस निहारिका तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आनर किलिंग के इस मामले में किशोरी के माता-पिता ही उसके हत्यारे निकले, उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि मृत किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद उसके माता-पिता इस बात से बेहद नाराज़ चल रहे थे, जिसके उपरांत मृतका के पिता शफी अहमद ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 23-24 फरवरी की रात में उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने शफी अहमद व उसकी पत्नी खातून जहा को गिरफतार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया है,असल में पहाड़गंज के रहने वाले शफी अहमद की नाबालिग पुत्री की मौत होने के बाद उसके द्वारा उसकी लाश को सुपुर्द ख़ाक करने के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद ले जाया जा रहा था, जिसके बाद मोहल्ले के रहने वाले लोगों को संदेह हुआ तो शफी अहमद और उसकी पत्नी ने उन्हें बताया कि बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी, पुलिस को इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने दी कि शफी अहमद की पुत्री ने फांसी लगा ली है और वो उसे दफने के लिए रामपुर उत्तर प्रदेश जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने रामपुर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, पुलिस ने बताया कि नाबालिग किशोरी का मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल था, पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, पुलिस टीम ने कोतवाल धीरेन्द्र कुमार,एस एस आई कमाल हसन,केसी आर्या, रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी,अमित जोशी, महेंद्र कुमार, ममता आर्या,दीप चन्द्र आदि शामिल हैं।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट