जसपुर बिजली विभाग का कर्मचारी लाइन पर काम करते हुए करंट लगने से हुई मौत

ख़बर शेयर करे -

जसपुर – इस वक्त की बड़ी खबर आपको बताते चलें जसपुर उधम सिंह नगर से बिजली विभाग के लाइनमैन हरीश जोशी की लाइन पर काम करते समय करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर क्षेत्रीय विधायक आदेश सिंह चौहान ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। एसएसआई जावेद मलिक ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को समझाकर मामला शांत कराया।

वहीं एसडीओ सद्दाम हुसैन ने उच्च अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली लाइन में फाल्ट होने के कारण लाइनमैन हरीश जोशी ने 19:55 पर शटडाउन करवा लिया था और लाइन का फ्यूज ठीक करने के बाद उन्होंने कहा था कि 20:00 बजे लाइन को पुनः चालू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि लाइन में कहीं अर्थिंग होने के कारण लाइनमैन हरीश जोशी को करंट लगने की घटना घटी।

जब हमने अधिशासी अभियंता जीएस काकी से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि लाइनमैन के द्वारा शटडाउन किया गया था और वह अपना कार्य कर रहा था तभी अर्थिंग की वजह से यह घटना घटी और हम इसकी उच्च स्तरीय जांच कर रहे हैं।

और जो भी मदद हमारी तरफ से होगी वह हमारी तरफ से और सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को दी जाएगी हम उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे अधिशासी अभियंता जीएस कार्की का कहना है कि वह हमारे स्टाफ थे और पुराने लाइनमैन थे और जानकार थे जिसके कारण हमारा काफी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई हम नहीं कर पाएंगे लेकिन हम उनके परिवार की यथासंभव मदद करेंगे।

See also  नैनीताल_बार संघ चुनाव में प्रत्याशियो ने अधिवक्ताओ के लिए लगायी वादों की झड़ी

ख़बर शेयर करे -