
जसपुर – (शादाब हुसैन) नगर निकाय चुनाव को लेकर हर पार्टी अपने-अपने कैंडिडेट को चुनाव मैदान में उत रही है बात करें बहुजन समाज पार्टी की तो जसपुर नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी की तो बहुजन समाज पार्टी ने नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी को मैदान में उतारा है।
बात करें तो वसीम सिद्दीकी द्वारा जनता के बीच में अच्छी पकड़ एवं पहचान रखते हैं हर वर्ग के लोग हर जाति को उनको समर्थन मिलता नजर आ रहा है अगर देखा जाए तो नगर पालिका क्षेत्र में सबसे ज्यादा जो 4000 वोट दलित वोट है उससे हार जीत का फैसला होता है वैसे तो जसपुर एक मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र है क्योंकि जसपुर के अंदर मुस्लिम आबादी अधिक होने की वजह से यहां का नगर पालिका अध्यक्ष मुस्लिम ही चुना जाता है।
लेकिन जिस तरीके से यहां पर दलित वोट किंग मेकर का काम करते हैं बात करें मुस्लिम वोटो की तो यहां पर लगभग 35000 वोट मुस्लिम समाज का है और 19000 वोट हिंदू समाज का है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा दलित समाज जिनका वोट लगभग 4000 है वह वोट किंग मकर के रूप में काम करता है क्योंकि अधिक आबादी होने की वजह से मुस्लिम प्रत्याशी भी अधिक खड़े होते हैं जिसकी वजह से वह वोट कई जगह डिवाइड हो जाता है और कहीं ना कहीं दलित वोट किंग मेकर में ही सही फायदा पहुंचना है।
अगर समीकरण की बात करें तो इस टाइम यह समीकरण बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट वसीम सिद्दीकी के साथ इसी तरीके का समीकरण बनता नजर आ रहा है जिसकी वजह से मशीन सिद्दीकी सब पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2025 के नगर पालिका अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी ही होंगे ऐसा हम नहीं कह रहे जनता का मानना है जब हमने जनता की नाव टटोली तो जनता ने पूरा मन वसीम सिद्दीकी के लिए ही मान रखा है।
बात करें विकास कार्य को लेकर तो जनता का कहना है की चुनाव से पहले ही उन्होंने कई ऐसे वादे हैं जो पूरे कर दिए हैं बिजली के खंबे लगवाना पानी की टंकी लगवाना जैसी समस्याओं को उन्होंने चुनाव से पहले ही कर दिखाया है अगर बात करें तो वसीम सिद्दीकी द्वारा भी जनता को यह स्वस्थ किया गया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का चुनाव जीते ही हर समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा

