रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) महानगर रुद्रपुर नगर निगम की मेयर की कुर्सी को अब भी दावेदारी पेश करने का सिलसिला जारी है, महानगर के एकता को समर्पित भाईचारा एकता मंच की संयोजिका श्रीमती काजल गंगवार ने भी कांग्रेस से मेयर की कुर्सी के दावेदारी पेश की है।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर मौका मिला तो हम पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगे और कांग्रेस अगर उन पर भरोसा करती है तो पार्टी को भी मजबूती मिलेगी उन्होंने कहा कि हम पूरी मजबूती से इन निकाय चुनावों में मैदान में उतरेंगे, बता दें कि काजल गंगवार ने ओबीसी सीट पर कांग्रेस से मेयर के लिए दावेदारी पेश की थी लेकिन शासन ने रुद्रपुर नगर निगम की मेयर सीट को सामान्य घोषित कर दिया है।
जिसके बाद काजल गंगवार ने कांग्रेस के जिला मुख्यालय गावा चौक पहुंचकर अपनी दावेदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह रावत की मौजूदगी में पेश की उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे उन्होंने साफ कहा कि अगर कांग्रेस उन पर भरोसा जतातीं है।
तो अपने प्रतिद्वंद्वियों को लोहे के चने चबाने के लिए विवश कर देंगी, उन्हें दावेदारी पेश करने पर केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी एम सलीम खान, सुमन पंत, काजल चौहान सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी।