ईदुल फितर पर आने वाले पर्यटकों की कालाढूंगी पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – कालाढूंगी पुलिस ईद पर घूमने आने वाले पर्यटकों की सघन चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा से आने वाले युवाओं को पुलिस द्वारा नैनीताल में लगने वाले जाम को देखते हुए कालाढूंगी से नैनीताल की ओर बाइक न ले जाने की हिदायत दी जा रही है।

बुधवार सुबह से ही पुलिस नैनीताल जाने वाले मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है। ईद के त्यौहार के चलते नैनीताल जाने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्ती से चेकिंग अभियान चला रहा है।

पुलिस प्रशासन का मानना ​​है कि ईद पर हर पर्यटक की दिली इच्छा होती है कि वह उत्तराखंड राज्य के सबसे आकर्षक और खूबसूरत पर्यटक स्थल नैनीताल घूमने जाए। इस दौरान ईद पर बाइकों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस उन्हें जाम को देखते हुए कालाढूंगी में ही रोक लेती है। ऐसे में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।


ख़बर शेयर करे -