
कालाढूंगी – कोटाबाग ब्लॉक के छड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल भट्ट के कथित अपहरण मामले ने सोमवार देर रात कालाढूंगी थाने का माहौल गरमा दिया। कमल भट्ट की पत्नी अपने छोटे बच्चों के साथ थाने पहुंचीं और पुलिस से पति को ढूंढने की गुहार लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता थाने में जमा हो गए, जहां दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।
तनावपूर्ण माहौल में कमल की पत्नी ने मीडिया के सामने रोते हुए जल्द पति को बरामद करने की मांग की। मामला राजनीतिक रंग लेने से समर्थक देर रात तक थाने में डटे रहे।
घटना के संबंध में कमल के चाचा विपिन भट्ट ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि भतीजे का अपहरण परविंदर सिंह निवासी चकलुवा और संजय बिष्ट निवासी गेबुआ ने किया है। उन्होंने बताया कि कमल ने हाल ही में भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया था, जिसके बाद यह घटना हुई।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले का जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

