कालाढूंगी -(मुस्तज़र फारूकी) कालाढूंगी थाने में नए एसआई की ताबड़तोड़ चेकिंग से नगर के दो पहिया वाहन चालक से लेकर चार पहिया वाहनों के मोटर मालिको में हड़कंप मचा रहा । यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कालाढूंगी थाने में तैनात एक एसआई द्वारा मुख्य बस स्टैंड पर ताबड़तोड़ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसके बाद व यातायात पुलिस ने व्यापक अभियान चलाकर चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान कई वाहनों का चालान किया गया ।
वहीं कई लोगो से नकद शमन शुल्क भी वसूल किया गया। ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में दिनभर हड़कंप का माहौल रहा।नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार की जा रही वाहन चैकिंग के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे है। वाहन चालकों की शिकायत है कि पुलिस द्वारा हर कभी हर कहीं चैकिंग शुरू कर दी जाती है।
वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। आए दिन नगर के यत्र तत्र स्थानों पर चैकिंग के नाम पर पुलिसकर्मियों को बैठा देखा जा सकता है। शुक्रवार को भी नगर में इस प्रकार का नजारा देखा गया। नगर में कुछ दिनों से पुलिस द्वारा समय वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
ऐसा भी नहीं है कि पुलिस का उद्देश्य वास्तव में वाहनों की जांच करना हो, बल्कि वाहन चालकों से विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह सारी चैकिंग की जाती है। वहीं वाहन चालकों की शिकायत है। कि पुलिस यत्र तत्र स्थानों पर सड़क मार्ग पर बैठकर वाहनों की चैकिंग शुरू कर देती है और फिर पुलिस का खेल शुरू हो जाता है। पुलिस थाने में पदस्थ एक एएसआई एवं उनके कुछ साथी वाहन चालकों पर लपककर रौब झाड़ते है। बाद में वाहन चालक पुलिस से समझौता करके ही बमुश्किल छूट पाता है।