हल्द्वनी मे निकाली गई कलश यात्रा,भक्तीमय हुआ वातावरण…….

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी-बुधवार को भगवान श्री राम जी के पुजीत अक्षत कलश हल्द्वानी मे स्थापित किये गए। जिसका शक्ती केंद्र पंचमुखी हनुमान मंदिर ढोलाखेड़ा रहा। आज दिन मे देवलचौड़ से कलश यात्रा शुरु होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर आकर पुरी हुई ।

जहाँ पंचमुखी हनुमान मंदिर मे गुरु जी दिनेश जोशी और दीपक तिवारी मौजूद रहे। आपको बता दे कलश यात्रा मे भक्तगण पुरी भक्ती के साथ चल रहे थे। जिससे पुरा वातावरण भक्तीमय हो गया। कलश यात्रा को सफल बनाने मे सभी भक्तो का सहयोग रहा।

न्यूज़ सहायक- हिमांशु पाल…..


ख़बर शेयर करे -
See also  CBSE बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत रिजल्ट हासिल करते हुए रचा नया इतिहास