काशीपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 8 बाइकें भी बरामद की है पुलिस ने इनके कब्जे से एक आई फोन और दो अवैध चाकू भी बरामद किए हैं।
बीती 5 नवंबर को रोहिताश शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा ने कुंडेश्वरी थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वो 4 नवंबर को अपनी बाइक बजाज पल्सर नंबर डी एल – एस एस बी वी – 4342 से सवार होकर देर रात अपने घर पहुंचा और उसने बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी सुबह घर के बाहर खड़ी बाइक नहीं मिली।
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाने में 303 (2) बी एन एस मुकदमा दर्ज कर लिया इसी तारीख को निदेश पंत पुत्र हरीश पंत निवासी आई आई एम कुंडेश्वरी थाने में तहरीर देकर बताया कि अपनी बाइक संख्या यूपी 65- एसी -8528 को आई आई एम पार्किंग में पार्क कर गया था त्यौहार की छुट्टी पर वो अपने घर गया हुआ था जब 4 नवंबर को लौटा।
तो उसकी बाइक वहां मौजूद नहीं थी, वहीं 6 नवंबर को हरीश पुत्र जयकिशन निवासी भट्ट आवासीय परिसर ने कुंडेश्वरी थाने में तहरीर देकर बताया कि 29 अक्टूबर को उसने अपनी बाइक संख्या यूके 18- ए – 1445 घर के बाहर खड़ी की थी जिसे किसी अनजान शख्स ने चोरी कर लिया,6 नवंबर को ही शिवम् पुत्र गोपाल निवासी फिलिंग स्टेशन ने थाना कुंडेश्वरी में तहरीर देकर बताया कि 30 अक्टूबर की रात में उसकी भी बाइक चोरी हो गई थी।
इसी तरह अन्य लोगों ने भी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया और एस पी सिटी अभय सिंह व पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक व्रिकम राठौड़ के निर्देश पर उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट पुलिस चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी,उप निरीक्षक संतोष देवरानी के अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने 7 नंबर को नामजद आरोपी अनुज शर्मा पुत्र संजय शर्मा और राजेश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी दोहरी वकील कुंडेश्वरी को सिडकुल गेट कुंडेश्वरी से दबोच लिया पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुद्रपुर बाजपुर सहित अन्य स्थानों से भी बाइकें चोरी की गई है, इन बाइकों को छुपा कर रखने की बात कबूली पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात चोरी की बाइकें बरामद कर ली।