रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) बीते रोज भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के नेतृत्व में हुए बाबा साहेब के महा परिनिर्माण दिवस के अवसर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया, उन्होंने अपने संबोधन में फिर एक गर्जना भरते हुए बंद बातों में कड़ा प्रहार किया उन्होंने कहा कि जो लोग आपको ठेंगे पर रखे उन्होंने आप भी ठेंगा दिखा दो।
उन्होंने कहा यह अम्बेडकर पार्क नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन स्व सुभाष चतुर्वेदी की देन है और जब मुझे आप लोगों ने नगर पालिका में सेवा में करने का मौका दिया और मुझे चैयरमेन बनाया तो मैंने इस पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य कराया, लेकिन आज इस पार्क की दुर्दशा देखकर चिंतित हूं, मेरे कार्यकाल में चाट पकौड़ी की ठेलियों को गांधी पार्क की दीवार से लगवाया गया था।
उन्होंने कहा कि यह ठेली फंड भी दो जून की रोटी खाते है, इनके लिए वेडिंग जोन बनाकर इन्हें स्थाई रूप से जगह दी जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि जो लोग 2000/2000 रुपए देकर वोट लेकर चुनाव जीत गए हैं वो लोग सिर्फ अपना भला कर रहे हैं, उन्होंने आप से सरोकार नहीं है, उन्होंने कहा भले ही में चुनाव हार गया , लेकिन मैं आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा, आपका जो भी आदेश होगा उसी पर काम किया जाएगा, धर्म जाति मजहब से ऊपर उठकर हर समाज को साथ लेकर विकास कार्यों को किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विश्व भर में सारी सरकारें भारतीय संविधान के मुताबिक चल रही है, और हमारे देश में भी संविधान के मुताबिक सरकार चलती है लेकिन उन्ही सरकारों के कुछ लोग बाबा साहेब का दोहन करने का प्रयास कर रहे हैं,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे लोगों को लेकर सावधान रहिए, उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी उपल्बधियां जानते हैं पहले अपनी उपलब्धियों को बताए, जिनके जनप्रतिनिधि बनाते ही हजारों लोग बेरोजगार हो गए, यहां तक कि उन दुकानदारों ने अपनी चाबियां तक उन्हें सौंप दी, इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहिए।