रुद्रपुर –हरियाणा पुलिस की गोली से मारे गए नौजवान किसान शुभकरण सिंह की हत्या के विरोध में आज तराई किसान संगठन के आव्हान पर आज भगत सिंह चौक पर हरियाणा की खट्टर सरकार का पुतला किसानों ने फूंका।
इससे पूर्व गल्ला मंडी पर हुई सभा को संबोधित करते हुए तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा एमएसपी गारंटी कानून सहित अन्य मांगों को पूरा करने का वादा किया था। परंतु 3 साल बाद भी किसानों की मांगे पूरी नहीं की गई । यह मोदी सरकार की किसानों से गई वादा खिलाफी है।
लेकिन जब किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन के तहत दिल्ली की ओर कूच करते हैं तो हरियाणा सरकार बॉर्डर सील कर देती है, सड़को को खुदवा देती है, सड़क पर कील और बोल्डर बिछा देती है और किसानों पर ड्रोन व अन्य तरीकों से गोली, आंसू गैस के गोले दागती है। ऐसा लग रहा है जैसे आंदोलनकारी किसान इस देश के नही है बल्कि दुश्मन देश के नागरिक हो। राज्यों की सीमाओं को दुश्मन देश की सीमा से भी ज्यादा बंद कर दिया गया है। भाजपा सरकार की किसान विरोधी इन कार्यवाहियों से सरकार के चेहरे से मानवीय नकाब उतर गया है। सरकार का अमानवीय चेहरा कल पूरी तरह से उतर गया जब पुलिस की गोली से नौजवान किसान की हत्या हो जाती है।
तराई किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा कि आज हम यहां शांतिपूर्ण तरीके से मांग रखने और अपना विरोध प्रकट करने आए हैं लेकिन प्रशासन हमें पुतला फूंकने से भी रोक रहा है। हम मांग करते है कि शुभकरण सिंह के परिजनों को मुआवजा मिले, हत्या के दोषी अधिकारियों को सजा दी जाए।
गल्ला मंडी से भगत सिंह चौक तक जुलूस निकालकर खट्टर सरकार का पूतला फूंका गया। जुलूस में “मोदी सरकार होश में आओ– किसानो से किए गए वायदे पूरे करो” , ” खट्टर सरकार होश में आओ” आदि नारे लगाए गए।
इस दौरान तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इकबाल सिंह चीमा, भाकपा(माले) जिला सचिव ललित मटियाली,जसवीर सिंह, बलकार सिंह, होगा सिंह, चरणजीत सिंह, राजविंदर सिंह,हरजीत सिंह, हरवंश सिंह, बलराज सिंह, सरजीत सिंह, करनैल सिंह, रघुवीर सिंह, मोंटी ढिल्लो, अमृतपाल सिंह, हीरा सिंह, गुरजीत सिंह, जसवीर सिंह, जरनैल सिंह, सत्यवीर सिंह,सुखदेव सिंह, हरपाल सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट