रुद्रपुर- खाटू श्याम राजस्थान से श्री श्याम खाटू जी की छवि के रुद्रपुर पहुंचने पर गल्ला मंडी मोड़ पर श्याम प्रेमियों ने बहुत ही धूमधाम से व फूल वर्षा कर स्वागत किया व अनेक स्थानों पर फूल वर्षा की गई उसके बाद श्याम बाबा की छवि खाटू श्याम मंदिर गल्ला मंडी में पहुंचाई गई जैसा की आप सबको पता है
दिनांक 22.02.2024 को खाटू श्याम मंदिर गल्ला मंडी में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम हैं प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व 21 फरवरी को श्याम खाटू मंदिर गल्ला मंडी से निशान यात्रा प्रारंभ होगी पूरे शहर अनेक स्थानों से होती हुई श्याम मंदिर पर समापन होगा इस दौरान कैलाश चंद्र गर्ग, चंदन अग्रवाल, राजेश श्यामपुरिया, सुरेश मित्तल, नरेंद्र बंसल, संजय ठुकराल, श्याम अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, नीरज गर्ग ,अमित बंसल, संदीप अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, देवी दयाल गुप्ता, मुकेश गोयल, सती जैन,
हेमंत गर्ग, गौरव सिंगल, संदीप राव, मनोज छाबड़ा, राधा अग्रवाल, शशी बंसल, कुसम जैन,कमला अग्रवाल,शुभी श्यामपुरिया, सलोनी अग्रवाल,पवन अग्रवाल,हिमांशु जिंदल, डॉक्टर तुषार अग्रवाल आदि श्याम भक्त शामिल थे।
संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट