देहरादून में सम्पन्न खेलो इंडिया विमेंस वूशु उत्तराखंड लीग: खिलाड़ियों ने दिखाए दांव–पेंच, नैनीताल उपविजेता

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – खेलो इंडिया वूमेंस वूशु लीग के दूसरे दिन ओपनिंग में मुख्य अतिथि एडीजी अमित कुमार सिंहा ने श्रोताओं , खिलाड़ियों से बातचीत की और कहा कि सभी प्लेयर्स को स्पोर्ट्स डे मोटो दिया एक घंटा रोज खेल मैदान में साथ ही वॉर्म अप के महत्त्व बताए ओर आगे बढ़ते हुए कहा कि उत्तराखंड कॉम्बैट गेम्स के लिए उपायुक्त माहौल बन रहा है उत्तराखंड 38 राष्ट्रीय खेलों में वूशु के साथ ही साथ सभी कॉम्बैट गेम्स में प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा। साथ ही विशिष्ट अतिथि अर्चना बिष्ट मानव संसाधन अधिकारी ओएनजीसी ,एवं जयप्रकाश डायरेक्टर जेपी एंटरटेनमेंट मौजूद रहे।

नैनीताल टीम कोच रोहित यादव ने बताया कि खेलों इंडिया वूमेंस वूशु उत्तराखंड लीग का समापन शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम देहरादून में हुआ जिसमें ओवरऑल में देहरादून विजेता , नैनीताल उपविजेता , पौड़ी 1 उपविजेता बना। जिसमें सांडा इवेंट (फाइटिंग इवेंट)सब जूनियर वर्ग में निर्वाणी जोशी , श्रृष्टि थापा , ख्याति तिवारी, निकिता पपने, रक्षिता पांडेय ने गोल्ड मेडल जीता। निहारिका , रिनिशा लोहनी , भाविका कन्याल,नियति नेगी ,मान्यता बजवाल , ने सिल्वर मेडल जीता।

वही पावनी , हर्षिता यादव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। साथ ही जूनियर वर्ग में नीति पांडेय ,तनुजा बिष्ट ,करुणा लखेरा गोल्ड मेडल जीता । कल्पना दानू , नंदनी गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीता। प्राची बिष्ट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वही सीनियर वर्ग में शिवानी अधिकारी , भूमि सिंह हिमानी , उन्नति बिष्ट ने गोल्ड मेडल जीता। किरण मौर्य ने सिल्वर व मानसी जोशी , दिया नयाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता साथ ही वूशु के ताऊलू इवेंट में सीनियर वर्ग में श्रेष्ठा ने गोल्ड मेडल जीता।

निर्णायक में हेड जज की भूमिका इंटरनेशनल रेफरी एवं जज अंजना रानी सपकाल ने बाखूबी निभाई। साइडलाइन जज में रोहित यादव ,मौलिकता, कार्तिक थापा प्लेटफॉर्म जज में विजय खड़का विक्रम खनी ने निभाई ।

See also  (बड़ी ख़बर) हल्द्वानी_भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के सिर सजा जीत का ताज

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सोहेल अहमद सीईओ वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भूपिंदर सिंह बाजवा चेयरमैन वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया,जितेन्द्र सिंह बाजवा प्रेसिडेंट उत्तराखंड वूशु एसोसिएशन , वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया महेंद्र सिंह भाकुनी , लक्ष्मण भट्ट , विनोद लखेरा , राहुल सिंह ने सभी को बधाई दी।


ख़बर शेयर करे -